भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने 4 अगस्त को शुरू हुई मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) की मीटिंग में हुए फैसलों की आज घोषणा कर दी। भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो रेट को 5.5 प्रतिशत पर ही स्थिर रखने का फैसला किया है। आरबीआई गवर्नर ने इस बार रेपो रेट में किसी भी तरह के बदलाव का ऐलान नहीं किया। बताते चलें कि आरबीआई इस साल रेपो रेट में 1.00 प्रतिशत की कटौती कर चुका है। केंद्रीय बैंक ने इस साल फरवरी, अप्रैल और जून में रेपो रेट घटाया था। आरबीआई ने इस साल फरवरी में 0.25 प्रतिशत, अप्रैल में 0.25 प्रतिशत और फिर जून में 0.50 प्रतिशत रेपो रेट घटाया था।
ये खबर अभी अपडेट हो रही है…