
इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स वाली बॉलीवुड हसीना।
फिल्मी दुनिया में इन दिनों एक नए स्टारकिड ने अपने धमाकेदार डेब्यू से सबको चौंका दिया है, जी हां हम बात कर रहे हैं अहान पांडे की, जो इन दिनों ‘सैयारा’ को लेकर छाए हुए हैं। अहान से पहले पिछले 1-2 सालों में कई बड़े स्टारकिड्स ने डेब्यू किया, लेकिन दर्शकों को खुश करने में नाकाम रहे। इनमें सैफ अली खान के लाडले इब्राहिम अली खान और बोनी कपूर की बिटिया खुशी कपूर के नाम भी शामिल हैं। लेकिन, कुछ सालों पहले एक खलनायक की बेटी ने अपने पिता के नक्श-ए-कदम पर चलते हुए फिल्मी दुनिया में कदम रखे और आज वह बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक बन चुकी हैं, बल्कि बेहतरीन बिजनेसवुमन भी हैं। हम बात कर रहे हैं, शक्ति कपूर की बेटी और अभिनेत्री श्रद्धा कपूर की, जो पिछले दिनों अपनी फिल्म ‘स्त्री 2’ को लेकर हर तरफ छाई रहीं।
शक्ति कपूर का फिल्मी करियर
शक्ति कपूर सालों से हिंदी सिनेमा में अपने अभिनय की छाप छोड़ते आ रहे हैं। उन्होंने ना सिर्फ अपनी खलनायकी बल्कि अपनी कॉमिक टाइमिंग से भी दर्शकों को हैरान किया। कई बार तो वह विवादों में भी रहे। शक्ति कपूर ने 1977 में डेब्यू किया और ‘कसम खून की’ में नजर आए, लेकिन उन्हें पहचान 1981 में रिलीज हुई ‘रॉकी’ ने दिलाई, जिसमें संजय दत्त लीड रोल में थे और शक्ति कपूर ने खलनायक की भूमिका निभाई थी। इसके बाद उन्होंने ‘साजन चले ससुराल’, ‘बनारसी बाबू’, ‘मेहंदी’, ‘नसीब’ और ‘फिर भी दिल है हिंदुस्तानी’ सहित कई फिल्मों में देखा गया।
श्रद्धा कपूर ने 2010 में किया था डेब्यू
वहीं श्रद्धा कपूर की बात करें तो उन्होंने 2010 में ही फिल्मी दुनिया में कदम रख दिए थे। श्रद्धा ने ‘तीन पत्ती’ से डेब्यू किया, जिसमं अमिताभ बच्चन, बेन किंग्सले, आर माधवन और राइमा सेन जैसे कलाकार भी नजर आए थे। इसके बाद श्रद्धा ने एक-दो और फिल्में कीं मगर पहचान नहीं मिल पाई। लेकिन, 2013 में रिलीज हुई ‘आशिकी 2’ ने तो जैसे उनकी किस्मत ही पलट दी। इस फिल्म में वह आदित्य रॉय कपूर के साथ लीड रोल में नजर आई थीं, जिसके साथ उन्हें बड़ी सफलता मिली।
इन फिल्मों से जीते दर्शकों के दिल
इसके बाद श्रद्धा ‘एक विलेन’, ‘हैदर’, ‘रॉक ऑन’, ‘हाफ गर्लफ्रेंड’, ‘बागी’, ‘एबीसीडी’, ‘स्त्री’, ‘छिछोरे’ और ‘तू झूठी मैं मक्कार’ जैसी फिल्मों में नजर आईं, जो बॉक्स ऑफिस पर सफल रहीं। 2024 में रिलीज हुई ‘स्त्री 2’ की सफलता ने श्रद्धा कपूर के स्टारडम को अलग ही स्तर पर पहुंचा दिया। आज के समय में श्रद्धा कपूर की गिनती बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में होती है और स्टारडम के मामले में वह दीपिका पादुकोण, अनुष्का शर्मा और आलिया भट्ट जैसी एक्ट्रेसेस को भी टक्कर देती हैं।
इस मामले में प्रियंका चोपड़ा को भी पीछे छोड़ा
यही नहीं, एक मामले में तो श्रद्धा प्रियंका चोपड़ा को भी पीछे छोड़ चुकी हैं। हम बात कर रहे हैं इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की। श्रद्धा कपूर उन भारतीय सेलेब्स में से हैं, जिनकी फॉलोअर लिस्ट काफी तगड़ी है। इंस्टाग्राम पर श्रद्धा कपूर के 94 मिलियन फॉलोअर हैं, जबकि प्रियंका चोपड़ा के 92.5 मिलियन फॉलोअर हैं। वहीं आलिया भट्ट को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 86 मिलियन और दीपिका पादुकोण को 80 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। बेहतरीन एक्ट्रेस होने के साथ-साथ श्रद्धा कपूर एक शानदार बिजनेसवुमन भी हैं। उनका एक ज्वेलरी ब्रांड है, जो इन दिनों काफी पॉपुलर हो रहा है।