ISRO- India TV Hindi
Image Source : PTI
इसरो

ISRO जल्द ही एक और बड़ा धमाका करने जा रहा है। भारतीय स्पेस रिसर्च एजेंसी ने हाल ही में दुनिया का सबसे महंगा सैटेलाइट NISAR लॉन्च किया है। अब स्पेस एजेंसी अंतरिक्ष में एक और सैटेलाइट भेजने वाली है, जो मोबाइल में स्पेस कनेक्टिविटी इनेबल करेगा। इसरो जल्द ही अमेरिका के 6,500 किलोग्राम वाले Block-2 BlueBird सैटेलाइट को लॉन्च करेगा। इसरो के चेयरमैन वी. नारायणन ने इस बात की जानकारी दी है। यह सैटेलाइट अगले महीने भारत पहुंचेगा, जिसे आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्पेस स्टेशन से भेजा जाएगा। इस सैटेलाइट का इसरो का LVM-3-M5 रॉकेट अंतरिक्ष में ले जाएगा।

क्या है Block-2 BlueBird सैटेलाइट?

अमेरिकी कंपनी का यह सैटेलाइट मोबाइल फोन डेटा और कॉल कनेक्टिविटी वाला है। इस सैटेलाइट के जरिए सीधे जमीने और अंतरिक्ष यानी स्पेस के बीच कनेक्टिविटी स्थापित की जा सकेगी। रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें 64.38 वर्ग मीटर का एक कम्युनिकेशन एरे लगा है, जो मोबाइल फोन से कनेक्ट हो सकेगा। ब्लूबर्ड का यह सैटेलाइट 3GPP स्टैंडर्ड फ्रिक्वेंसी पर काम करेगा। 

इस सैटेलाइट की खास बात यह है कि यह स्मार्टफोन में सैटेलाइट के जरिए सीधे ब्रॉडबैंड इंटरनेट पहुंचाएगा। इसके लिए किसी बेस टर्मिनल की जरूरत नहीं होगी। सैटेलाइट में लगे कम्युनिकेशन एरे के जरिए 12Mbps तक की स्पीड से डेटा एक्सेस किया जा सकेगा। इसके साथ दुनियाभर की टेलीकॉम कंपनियां मिलकर 3G, 4G और 5G सर्विस उपलब्ध करा सकेंगी। इसमें वॉइस के साथ-साथ डेटा और वीडियो कॉलिंग सुविधा ली जा सकेगी।

सैटेलाइट सर्विस लॉन्चिंग की तैयारी

इसके अलावा भारत में सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस लॉन्च करने की तैयारी भी चल रही है। एलन मस्क की स्टारलिंक, जियो और एयरटेल जैसी कंपनियों को भारत में सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सर्विस लॉन्च करने का अप्रूवल मिल चुका है।

दूरसंचार विभाग जल्द ही स्पेक्ट्रम अलोकेशन को हरी झंडी देगा, जिसके बाद इन कंपनियों की सर्विस लॉन्च हो जाएगी। सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सर्विस प्रोवाइडर्स जैसे कि Starlink ने कुछ महीने पहले ही डायरेक्ट-टू-सेल टेक्नोलॉजी को टेस्ट किया है। इसमें भी यूजर्स का फोन डायरेक्ट सैटेलाइट से कनेक्ट होगा। इस सर्विस का लाभ इमरजेंसी के दौरान लिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें –

HTC फिर से कर रहा वापसी, लॉन्च किया 5000mAh बैटरी वाला सस्ता फोन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version