rajesh khanna- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@TWINKLERKHANNA/INDIA TV
अनीता आडवाणी का दावा- राजेश खन्ना से हुई थी शादी

राजेश खन्ना ने अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ निजी जिंदगी को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरीं। डिंपल कपाड़िया से उनकी शादी तो उतार-चढ़ाव भरी रही ही, साथ ही उनका उस दौर की कई हसिनाओं के साथ नाम भी जुड़ा। राजेश खन्ना ने 1973 में डिंपल कपाड़िया से शादी की थी, लेकिन ये रिश्ता हमेशा तनाव भरा ही रहा। डिंपल कपाड़िया के अलावा उनका नाम अभिनेत्री अंजू महेंद्रू के साथ भी जुड़ा, लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि एक समय पर वह अनीता आडवाणी के साथ भी रिलेशनशिप में रहे थे। अब अनीता आडवाणी ने राजेश खन्ना के बारे में बात की और दावा किया कि राजेश खन्ना ने उनसे शादी की थी और वो भी तब जब डिंपल कपाड़िया उनकी जिंदगी में नहीं आई थीं।

राजेश खन्ना से हुई थी शादी- अनीता आडवाणी

अनीता आडवाणी ने ‘मेरी सहेली’ के साथ बातचीत में राजेश खन्ना को लेकर बड़ा दावा किया और कहा- ‘हमने गुपचुप शादी की थी। लेकिन, इंडस्ट्री में आज भी कोई इस पर खुलकर बात नहीं करता। सब कहते हैं, हम दोस्त हैं, हम रिलेशनशिप में हैं या फिर और कुछ। लेकिन, पहले भी खबर आ चुकी थी कि मैं उनके साथ हूं, इसलिए हम दोनों में से किसी को भी सार्वजनिक रूप से शादी की घोषणा करने की जरूरत महसूस नहीं हुई। हमारे घर में एक छोटा सा मंदिर था, मैंने एक मंगलसूत्र कड़ा बनवाया था, उन्होंने मुझे वो पहनाया और सिंदूर भी लगाया और कहा- आज से तुम मेरी जिम्मेदारी हो। बस यूं ही हमारी शादी हो गई।’

डिंपल कपाड़िया से पहले हुई थी मुलाकात

राजेश खन्ना ने बताया कि ये 1972 की बात है। उनका रिश्ता डिंपल कपाड़िया के आने के पहले शुरू हुआ था। उन्होंने कहा- ‘मैं डिंपल कपाड़िया के आने के पहले उनकी जिंदगी में आई थी। उस समय हमारी शादी नहीं हुई थी, क्योंकि मैं छोटी थी। फिर मैं जयपुर चली गई।’ इसी के साथ अनीता ने उस दौर के बारे में भी बात की, जब वह आशीर्वाद में काका के साथ रहने पहुंचीं। साल 2000 में अनीता, राजेश खन्ना के साथ रहने लगी थीं। उन्होंने बताया कि उस समय पर वह काफी चिड़चिड़े हो गए थे, लेकिन वह कभी भी वायलेंट नहीं हुए।

जब राजेश खन्ना को कैंसर डिटेक्ट हुआ

राजेश खन्ना के बारे में बात करते हुए अनीता आडवाणी ने बताया कि जब सुपरस्टार के परिवार को पता चला कि उन्हें कैंसर हुआ है तो वह उनसे मिलने उनके घर पहुंचे थे। इसी के साथ उन्होंने ये भी खुलासा किया कि पहले डिंपल कपाड़िया के साथ उनके संबंध भी ठीक थे, लेकिन बाद में दोनों के रिश्ते बिगड़ने लगे। इसी के साथ अनीता ने राजेश खन्ना के अंतिम संस्कार में शामिल न हो पाने का दर्द भी बयां किया और बताया कि उनके आखिरी वक्त में भी  उन्हें उनसे मिलने नहीं दिया गया, जिसके चलते वह मजिस्ट्रेट कोर्ट तक गईं।

अकेले रखा चौथा

उन्होंने कहा- ‘मुझे अंदर जाने से रोकने के लिए बाउंसर तैनात किए गए थे, ये बात मुझे अपने दोस्तों से पता चली थी। जब मैंने उन्हें कहा कि मैं जाऊंगी तो उन्होंने मुझे चेतावनी दी कि मुझे अंदर नहीं जाने दिया जाएगा। फिर मेरे दोस्तों ने मुझसे कहा कि अगर तुम वहां जाओगी तो हम सब तुम्हारे साथ हैं, ये सुनकर मैं दंग रह गई। मैंने पूछा क्यों? मेरे दोस्तों और कर्मचारियों ने मुझे कहा कि मुझे कैमरा लेकर जाना चाहिए, ताकि उनके परिवार की हरकतें कैमरे में कैद कर सकूं। लेकिन, मैंने सोचा, ऐसे मौके पर ऐसा कैसे कर सकती हूं। इसके बाद उनके लिए मैंने एक मंदिर में अकेले ही चौथा रखा।’

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version