
Image Source : Reporter Input
पूरा पंजाब इन दिनों बाढ़ की त्रासदी झेल रहा है। पंजाब में भारत-पाकिस्तान सीमा पर भी बाढ़ स्थिति गंभीर है। लेकिन इन बिगड़े हालात में भी सरहद पर बीएसएफ के जवान पूरी मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं।
Image Source : Reporter Input
पंजाब के गुरुदासपुर में भारत-पाकिस्तान से लगती सीमा पर बाढ़ की स्थिति गंभीर है। बॉर्डर पर फेंसिंग और बीएसएफ की पोस्ट भी डूब चुकी है। लेकिन बीएसएफ जवानों का हौसला कम नहीं हुआ है। वे पूरी तत्परता के साथ निगरानी कर रहे हैं।
Image Source : Reporter Input
भारत-पाकिस्तान सीमा पर बाढ़ के बीच दूरबीन से सीमावर्ती इलाकों की निगरानी करता बीएसएफ जवान
Image Source : Reporter Input
पंजाब में करीब 553 किलोमीटर लंबी सीमा पाकिस्तान से लगती है। लेकिन बाढ़ की गंभीर स्थिति में भी बीएसएफ के जवान लगातार मुस्तैदी से दुश्मन की हर हरकत पर नजर बनाए हुए हैं।
Image Source : Reporter Input
बीएसएफ के करीब 100 से ज़्यादा पोस्ट पानी में डूब गई थी। करीब 15 फीट तक पानी था लेकिन जवानों ने हिम्मत नहीं हारी। पूरे जोश के साथ जटे रहे।
Image Source : Reporter Input
पंजाब में विनाशकारी बाढ़ के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 52 हो गई है। फिलहाल 22 जिलों के 2,097 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं और 1. 91 लाख हेक्टेयर भूमि पर फैली फसलों को नुकसान हुआ है। भारत-पाक सरहद पर खराब हालात के बाद भी बीएसएफ लगातार निगरानी कर रही है।
Image Source : Reporter Input
सीमा पर निगरानी के लिए बीएसएफ तमाम आधुनिक तकनीकों का सहारा ले रही है। दुश्मन इस मौके का कोई फायदा न उठा सके, इसलिए बीएसएफ के जवान पूरी तरह से अलर्ट हैं।
Image Source : Reporter input
बीएसफ के जवान कैमरा , ड्रोन , नाईट विज़न डिवाइस, टेलिस्कोप, ड्रेन सिक्योरिटी चेक आदि आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल कर सरहद पूरी नजर बनाए हुए है।
Image Source : Reporter Input
पंजाब में बाढ़ से अब तक 1,84,938 हेक्टेयर फसल का नुकसान हो चुका है। घरों और पशुओं को हुए नुकसान का आकलन जारी है। वहीं बीएसएफ के जवान सीमावर्ती इलाकों में कठिन हालात के बाद भी कड़ी ड्यूटी निभा रहे हैं।
