असम भाजपा के एआई वीडियो से मचा बवाल- India TV Hindi
Image Source : TWITTER
असम भाजपा के एआई वीडियो से मचा बवाल

बीजेपी बिहार के साथ साथ असम में भी घुसपैठ को बड़ा मुद्दा बना रही है। मंगलवार को असम में डैमोग्राफिक चेंज को लेकर बीजेपी की असम यूनिट ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, इस पर जबरदस्त सियासी रिएक्शन देखने को मिला। असम बीजेपी ने AI जनरेटेड जो वीडियो सर्कुलेट किया है, उसमें दिखाया गया है कि घुसपैठियों की बजह से कैसे असम की डैमोग्रापी बदल रही है, कैसे असम की संस्कृति को खतरा पैदा हो रहा है। वीडियो में दावा किया गया है कि अगर असम में बीजेपी की सरकार नहीं रहेगी, तो ये प्रदेश मुस्लिम बहुल हो जाएगा।

असम भाजपा ने जारी किया वीडियो, जानें क्यों मचा बवाल

इस AI जनरेटेड वीडियो में गुवाहाटी एयरपोर्ट और स्टेडियम से लेकर असम के चाय बगान तक, कई जगहों को दिखाया गया है और हर जगह मुसलमान ही मुसलमान नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में ये भी दिखाया गया है कि असम में हर जगह मुसलमान जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं। सरकारी जमीन पर भी अतिक्रमण हो रहा है, नोट करने वाली बात ये है कि इस AI वीडियो में राहुल गांधी भी दिखाई दे रहे हैं। चूंकि इस वीडियो में सिर्फ मुसलमानों को दिखाया गया है, इसलिए इस पर AIMIM के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने एतराज जताया है।

ओवैसी ने कसा तंज

ओवैसी ने कहा है कि असम बीजेपी ने एक घृणित AI वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें दिखाया गया है कि अगर बीजेपी न होती तो असम में मुस्लिम बहुलता होती। ओबैसी ने कहा कि बीजेपी सिर्फ वोट लेने के लिए डर फैला रही हैं और यह हिंदुत्व विचारधारा का असली रूप भी है। ओवैसी ने कहा कि बीजेपी के लिए भारत में मुसलमानों का होना ही सबसे बड़ी प्रॉब्लम है, बीजेपी का सपना मुस्लिम-मुक्त भारत का है, इसके अलावा बीजेपी के पास देश के विकास के लिए कोई प्लान नहीं है।

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि X-BJP असम पर एक घिनौना AI वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें दिखाया गया है कि अगर BJP न होती, तो असम मुस्लिम-बहुल होता। वे सिर्फ़ वोटों के लिए डर नहीं फैला रहे, यह घिनौनी हिंदुत्व विचारधारा का असली रूप है। भारत में मुसलमानों का अस्तित्व ही उनके लिए एक समस्या है, उनका सपना मुस्लिम-मुक्त भारत है। इस लगातार शिकायत के अलावा, उनके पास भारत के लिए कोई विज़न नहीं है।

कांग्रेस नेता भंवर जितेंद्र सिंह ने भी साधा निशाना




इसके बाद कांग्रेस के नेता और असम कांग्रेस के इंचार्ज भंवर जितेंद्र सिंह ने भी इस वीडियो को लेकर बीजेपी पर अटैक किया। भंवर जितेंद्र सिंह ने कहा कि बीजेपी हमेशा लोगों को आपस में लड़ाने की कोशिश करती है, ये वीडियो भी उसी का सबूत है।

 

 

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version