सांकेतिक तस्वीर- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK
सांकेतिक तस्वीर

मध्य प्रदेश पुलिस ने जयपुर में 5 स्टार विला (आलीशान घर) बेचने के नाम पर ऑनलाइन ठगी के आरोप में सोमवार को 30 वर्षीय महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। 

दोनों आरोपियों की हुई पहचान

इंदौर की अपराध निरोधक शाखा के पुलिस उपायुक्त (DCP) राजेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि मुंबई से पकड़े गए आरोपियों की पहचान धर्मेन्द्र उर्फ धीरज वाधवानी (45) और प्रति राव उर्फ प्रीति यादव (30) के रूप में हुई है। वाधवानी जयपुर का रहने वाला है, जबकि यादव दिल्ली की निवासी है। 

फेसबुक पर निकाला फर्जी विज्ञापन

डीसीपी ने कहा, ‘आरोपियों ने राजस्थान की राजधानी जयपुर में 5 स्टार विला बेचने को लेकर फेसबुक पर फर्जी विज्ञापन जारी किया था। इस इमारत की बुकिंग की पेशगी रकम के तौर पर इंदौर की एक महिला से करीब 22 लाख रुपये ठग लिए थे।’ 

कई राज्यों में भी की ऐसी धोखाधड़ी

त्रिपाठी ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ इस तरह की धोखाधड़ी को लेकर जयपुर में दो मामले पहले से दर्ज हैं। उन्होंने कहा, ‘हमारी जांच में सुराग मिले हैं कि आरोपियों ने जयपुर में 5 स्टार विला बेचने के नाम पर अलग-अलग राज्यों के लोगों को ठगा है।’ डीसीपी ने कहा कि दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस की विस्तृत जांच जारी है। (भाषा के इनपुट के साथ)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version