Maulana threatens Yogi Adityanath, Beed Maulana controversy, Hafiz Ashfaq Sheikh case- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धमकी देने वाले मौलाना पर केस दर्ज हो गया है।

बीड: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को खुलेआम जान से मारने की धमकी देने वाले मौलाना हाफिज अशफाक शेख के खिलाफ महाराष्ट्र की बीड पुलिस ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। बीड जिले के माजलगांव में आयोजित ‘आई लव मोहम्मद’ कार्यक्रम के दौरान मौलाना ने मंच से भड़काऊ बयान देते हुए सीएम योगी को आपत्तिजनक भाषा में चुनौती दी थी और कहा था कि अगर वे माजलगांव की मुस्तफा मस्जिद आए, तो उन्हें वहीं दफना दिया जाएगा। पुलिस ने आरोपी मौलाना के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

मौलाना ने कहां दी थी योगी को धमकी?

23 सितंबर को माजलगांव में ‘आई लव मोहम्मद’ कार्यक्रम के दौरान मौलाना हाफिज अशफाक शेख ने मंच से विवादित बयान दिया। मौलाना ने योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए चुनौती दी थी कि अगर वह माजलगांव में आए तो उन्हें वहीं दफना दिया जाएगा। मौलाना के भड़काऊ बयान के बाद बीड पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए उनके खिलाफ मामला दर्ज किया। पुलिस ने हाफिज अशफाक शेख की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि इस तरह के बयान सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने वाले हैं और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

मुस्लिम धर्मगुरुओं ने भी जताई नाराजगी

सीएम योगी को दी गई धमकी पर मुस्लिम धर्मगुरुओं ने भी कड़ा विरोध जताया है। उनका कहना है कि कुछ लोग सुर्खियां बटोरने और भाईचारा बिगाड़ने के लिए इस तरह के बयान देते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए ताकि समाज में शांति और एकता बनी रहे। वहीं, मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवसेना नेता संजय निरुपम ने मौलाना हाफिज अशफाक शेख को करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा, ‘अशफाक शेख में अगर हिम्मत है तो यही बात वो उत्तर प्रदेश में जाकर कहे।’ बता दें कि ‘आई लव मोहम्मद’ पोस्टर विवाद की शुरुआत उत्तर प्रदेश के कानपुर से हुई थी, जो अब देश के कई हिस्सों में फैल चुका है।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version