Aishwarya Rai- India TV Hindi
Image Source : INSTA/@AISHWARYARAIBACHCHAN_ARB
ऐश्वर्या राय

ऐश्वर्या राय दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं में से एक हैं और उनका मिस वर्ल्ड का खिताब जीतना इस बात का सबूत है। हालांकि, वह 1994 में फेमिना मिस इंडिया का खिताब सुष्मिता सेन से हार गईं। सभी को यकीन था कि ऐश्वर्या मिस इंडिया प्रतियोगिता जीतेंगी क्योंकि वह एक सुपरमॉडल थीं। हालांकि, मिस इंडिया का ताज सुष्मिता सेन को ही मिला। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐश्वर्या की किस्मत एक ऐड से चमकी थी, जिसमें उनके साथ आमिर खान भी थे। मशहूर विज्ञापन निर्माता प्रहलाद कक्कड़ ने 1993 के एक ऐड का किस्सा बताते हुए कहा कि कैसे ऐश्वर्या राय की आंखों ने उन्हें उनका फैंन बना दिया था और लोगों को अपना दीवाना बना दिया था।

ऐश्वर्या राय की एक झलक ने लोगों को बना दिया दीवाना

1990 के दशक में कई ऐसे यादगार विज्ञापन आए थे, जो आज भी लोगों को याद हैं। उन्हीं में से एक मशहूर कोल्ड ड्रिंक का ऐड भी था, जिसमें आमिर खान और ऐश्वर्या राय बच्चन साथ दिखाई दिए थे। उस समय ऐश्वर्या कोई बड़ी स्टार नहीं थीं। एक्ट्रेस तब कॉलेज में पढ़ रही थीं, लेकिन इस ऐड में उनकी एक झलक देख लोग उनके दीवाने हो गए। हाल ही में ANI से बातचीत में प्रहलाद कक्कड़ ने खुलासा किया था कि 1993 के पेप्सी ऐड में ऐश्वर्या राय की कुछ सेकंड की मौजूदगी ही इतनी दमदार थी कि पूरा देश उनकी खूबसूरती और स्क्रीन प्रेजेंस का कायल हो गया। इस विज्ञापन ने उस समय की एक मामूली सी कॉलेज में पढ़ने वाली लड़की को स्टार बना दिया।

ऐश्वर्या राय की आंखों में ब्रह्मांड समाया है

प्रहलाद ने बताया, ‘सबसे मुश्किल काम था कास्टिंग करना… हमें उस ऐड के लिए बहुत ही अलग चेहरा चाहिए था। हमें ऐसी लड़की चाहिए थी जो सिर्फ चार सेकंड में लोगों को इंप्रेस कर दे, जिससे पूरा देश कहे- वाह, ये लड़की कौन है? और बिल्कुल वही हुआ।’ प्रहलाद ने आगे बताया कि उनके पास ऐश्वर्या राय के लिए 5,000 कॉल आए कि वो बौखला गए थे। लोग पूछ रहे थे, संजू कौन है? मुझे भी उनकी आंखें बहुत पसंद आई, जैसे इसमें पूरा ब्रह्मांड उनमें समाया हो। मैं वहीं रुक गया और उनकी आंखें देखने लगा।’

ये भी पढे़ं-

सतीश शाह को कैसे मिला सच्चा प्यार, दो बार हुए रिजेक्ट, तीसरी बार में बना दिल का कनेक्शन

KBC 17: दिलजीत दोसांझ को नहीं पसंद अमिताभ बच्चन की ये फिल्म, वजह जान बिग बी भी हुए लोटपोट

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version