
पुलिस स्टेशन
महाराष्ट्र के बुलढाना जिले से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। जिले के अंढेरा गांव में जुड़वां मासूमों बेटियों की गला काट कर हत्या की गई है। गांव के सुनसान इलाके में ढाई साल की जुड़वां बहनों की हत्या पिता ने की है।
पत्नी के साथ हुआ विवाद
हत्यारा पिता राहुल चव्हाण मोटरसाइकिल पर अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ वाशिम जिले के मानोरा तहसील के रुईगोस्ता गांव के लिए 21 अक्टूबर को जा रहा था। बीच रास्ते में पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ। ये विवाद काफी बढ़ जाने के कारण पत्नी गाड़ी से उतरकर अपने मायके जाने का बोलकर पैदल ही निकल गई।
जंगल में ले जाकर मासूम बेटियों की हत्या की
राहुल भी अपनी जुड़वां बेटियों को लेकर आगे बढ़ गया, लेकिन अंढेरा गांव के पास उसने गाड़ी रुकवाई और जुड़वां बेटियों को जंगल में ले गया और उनकी गला काट कर हत्या कर दी। इसके बाद वह अपने गांव रुईगोस्ता पहुंच गया।
फिर आरोपी पिता पहुंचा पुलिस स्टेशन
शनिवार को वाशिम जिले के आसेगांव पुलिस स्टेशन में राहुल चव्हाण पहुंचा और उसने पुलिस को अपनी जुड़वा बेटियों हत्या की बात बताई। आसेगांव पुलिस ने तुरंत उसे हिरासत में लिया और अंढेरा पुलिस के हवाले कर दिया।
दोनों के शवों का कराया गया पोस्टमार्टम
आरोपी पिता ने अंढेरा पुलिस को घटनास्थल बताया, जहां उसने जुड़वां बेटियों की हत्या की थी। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर उस पर मामला दर्ज किया है।
रिपोर्ट- गणेश सोलंकी