
केके मेनन।
अगर आपने के के मेनन का नाम सुना है तो यकीनन आप जानते होंगे कि वे अभिनय की दुनिया के उन चुनिंदा कलाकारों में से हैं, जो अपने हर किरदार को न सिर्फ निभाते हैं बल्कि उसमें जान डाल देते हैं। शायद कम लोग जानते हों कि उनका पूरा नाम कृष्ण कुमार मेनन है, लेकिन इंडस्ट्री और दर्शकों के दिलों में वे ‘के के मेनन’ के नाम से बसे हुए हैं। उन्होंने अपने करियर में जिस तरह से गंभीर, सधे हुए और भावनात्मक किरदारों को जीवंत किया है, वह उन्हें एक अलग मुकाम पर खड़ा करता है। ‘हैदर’, ‘ब्लैक फ्राइडे’, ‘गुलाल’, ‘भेजा फ्राई 2’ और ‘लाइफ इन अ मेट्रो’ जैसी फिल्मों में उनका अभिनय इस बात का सबूत है कि वे हर किरदार में कितना गहराई से उतर जाते हैं। उनकी आंखों की भाषा, संवादों में सादगी और स्क्रीन पर उनकी मौजूदगी ही काफी होती है किरदार की आत्मा को दर्शाने के लिए।
केके मेनन ने अपने काम से जीता दिल
अब, जब सिनेमा की दुनिया ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की ओर बढ़ चुकी है, के के मेनन वहां भी अपनी पहचान बना चुके हैं। ‘स्पेशल ऑप्स’, ‘रेलवे मैन’ और ‘मुर्शिद’ जैसी चर्चित वेब सीरीज में उनके काम ने यह साफ कर दिया है कि वे सिर्फ बड़े पर्दे तक सीमित कलाकार नहीं हैं, बल्कि किसी भी माध्यम में बेहतरीन प्रदर्शन देने वाले कलाकार हैं। हाल ही में रिलीज हुई ‘स्पेशल ऑप्स 2’ में एक बार फिर उन्होंने रॉ एजेंट हिम्मत सिंह की भूमिका में वापसी की है। यह सीरीज एक थ्रिलर है, जिसमें उनका किरदार एक ऐसे जासूस का है, जो देश के लिए कुछ भी करने को तैयार है। उनका संयमित लेकिन असरदार अभिनय दर्शकों को पहले ही सीन से बांध लेता है। हिम्मत सिंह न सिर्फ एक किरदार बनकर उभरते हैं, बल्कि के के मेनन के अभिनय की वजह से वह एक असल इंसान जैसा महसूस होता है, जो देशभक्ति, बलिदान और नेतृत्व का प्रतीक है।
यहां देखें पोस्ट
कैसे हुई दोनों की मुलाकात
जहां उनके अभिनय की दुनिया रोशनी से भरी हुई है, वहीं उनकी निजी जिंदगी उतनी ही शांत और निजी है। के के मेनन ने साल 2002 में अभिनेत्री निवेदिता भट्टाचार्य से शादी की थी। यह रिश्ता केवल प्रेम का नहीं, बल्कि थिएटर और अभिनय के साझा जुनून का भी है। दोनों की मुलाकात थिएटर के दिनों में हुई थी, जब वे अपने करियर के शुरुआती संघर्षों से गुजर रहे थे। मुंबई में जब वे अलग-अलग किराए के घरों में रहते थे, तब उन्होंने साथ रहने का फैसला लिया। के के मेनन ने एक बार मजाकिया अंदाज में कहा था, ‘जब हम एक ही घर साझा कर सकते हैं तो दो किराए क्यों दें?” हालांकि यह मजाक था, लेकिन इस निर्णय में एक व्यावहारिक सोच और गहरी समझ झलकती है। उनका यह रिश्ता आज भी उतना ही मजबूत है, जितना उस वक्त था। एक-दूसरे का साथ देना, समर्थन करना और मीडिया की चकाचौंध से दूरी बनाकर निजी जिंदगी को खूबसूरती से जीना, यह उनके रिश्ते की खास बात है।’
निवेदिता का करियर
निवेदिता भट्टाचार्य खुद भी एक बेहद प्रतिभाशाली कलाकार हैं। उन्होंने ‘कहानी घर घर की’, ‘सात फेरे’, ‘बालिका वधू’ जैसे लोकप्रिय टीवी शोज में यादगार भूमिकाएं निभाईं। इसके अलावा उन्होंने ‘क्या कहना’, ‘फोबिया’, ‘अय्यारी’ और हालिया फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ में भी अहम किरदार निभाए। आज भी उनका थिएटर से गहरा जुड़ाव बना हुआ है। निवेदिता ने एक इंटरव्यू में यह स्पष्ट किया था कि वह नहीं चाहती थीं कि उनकी शादी पब्लिसिटी का हिस्सा बने। उनके अनुसार, उनका रिश्ता दो कलाकारों की आपसी समझ और समान दृष्टिकोण पर आधारित है। उन्होंने कहा था, ‘हम न सिर्फ एक-दूसरे का समर्थन करते हैं, बल्कि फिल्मों, नाटकों, लेखन, निर्देशन और संगीत पर खुलकर चर्चा करते हैं। इससे हमारे रिश्ते को एक अलग गहराई मिलती है।’
ये भी पढ़ें: किसी ग्लैमरस डीवा से कम नहीं हैं महात्मा गांधी की परपोती, फिल्मी दुनिया का हैं हिस्सा, हॉलीवुड में बजा रहीं डंका