
सीएम नीतीश ने किए बड़े ऐलान।
बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले शुक्रवार को नीतीश कुमार की कैबिनेट की आखिरी मीटिंग हुई। इस मीटिंग में सीएम नीतीश कुमार ने जनता के लिए तोहफों की बारिश कर दी। कैबिनेट मीटिंग में अलग-अलग विभागों के 129 प्रपोजल पर मुहर लगा दी। दिवाली और छठ से पहले नीतीश ने राज्य के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स का महंगाई भत्ता 3 परसेंट बढ़ा दिया। पहली कक्षा से दसवीं क्लास तक के गरीब बच्चों की स्कॉलरशिप को दोगुना कर दिया। आइए जानते हैं कि सीएम नीतीश की कैबिनेट ने और क्या फैसले किए हैं।
नीतीश कैबिनेट के अहम फैसले
बिहार सरकार ने उन वकीलों को जिनका रजिस्ट्रेशन 1 जनवरी 2024 के बाद हुआ है, उन्हें तीन साल तक हर महीने पांच हजार रुपए देने का फैसला किया है। बिहार में जो ग्रेजुएट बेरोजगार हैं, उन्हें दो साल तक हर महीने एक हजार रूपए मिलेंगे। महादलितों और माइनॉरिटीज के स्कूलों के शिक्षा सेवकों और तालीमी मरकजों के टीचर्स की सैलरी भी तीन गुना बढ़ाने का एलान किया गया है। इसके अलावा भी नीतीश कुमार ने किसानों, व्यापारियों के लिए भी कई फैसले किए। बैठक में एग्रीकल्चर, रूरल डेवलेमेंट, इंफ्रास्ट्रक्चर, समेत अलग-अलग सेक्टरों से जुड़े कई प्रपोजल पर आज नीतीश सरकार ने मुहर लगाई। इसके अलावा आज कई IAS अफसरों का ट्रांसफर भी किया गया।
कब होगा चुनाव की तारीख का ऐलान?
चीफ इलेक्शन कमिश्नर ज्ञानेश कुमार के नेतृत्व में चुनाव आयोग की टीम बिहार आ रही है। वो यहां चुनाव की तैयारियों का जायजा लेगी। माना जा रहा है कि दिल्ली लौटने के बाद बिहार में चुनाव की तारीखों का एलान हो जाएगा। इसलिए आज हुई कैबिनेट की बैठक नीतीश के इस टर्म की आखिरी कैबिनेट मीटिंग है।
सीएम नीतीश ने महिलाओं को दी सौगात
कैबिनेट की मीटिंग से पहले नीतीश कुमार ने एक और काम किय। महिला रोजगार स्कीम की एक और किश्त जारी कर दी। 25 लाख महिलाओं के खाते में 10-10 हजार ट्रांसफर कर दिए। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने 75 लाख महिलाओं को 10-10 हजार रुपये दिए थे। इस स्कीम के तहत अब तक 1 करोड़ महिलाओं के खाते में दस दस हजार रूपए ट्रांसफर किए जा चुके हैं। आज नीतीश कुमार ने कहा कि उन्होंने महिलाओं के खाते में जो पैसा भेजा है, उससे महिलाओं का कारोबार बढ़ेगा। इसके बाद सरकार इन महिलाओं को दो दो लाख रुपए की मदद और करेगी। इसके बाद नीतीश ने अपने काम की बात की और कहा कि उनकी सरकार ने महिलाओं का ख्याल रखा है, उन्हें उम्मीद है चुनाव में महिलाएं उनका ख्याल भी रखेंगी।
प्रधानमंत्री मोदी भी देंगे सौगात
शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी युवाओं के लिए 62 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं की शुरुआत करेंगे। स्किल और रोजगार से जुड़ी योजनाओं में 60 हजार करोड़ का इन्वेस्टमेंट होगा। पहले चरण में इन योजनाओं का स्पेशल फोकस पटना और दरभंगा की ITI’S पर होगा। बिहार के लिए प्रधानमंत्री निश्चय स्वयं सहयात्रा भत्ता योजना लागू होगी ससे 5 लाख नौजवानों को दो साल तक एक हजार रुपये का मासिक भत्ता और फ्री स्किल ट्रेनिंग मिलेगी। पीएम मोदी शुक्रवार को बिहार युवा आयोग का भी औपचारिक उद्घाटन करेंगे। बिहार के लिए ऐसी और बहुत सारी योजनाओं की शुरुआत शुक्रवार को हो जाएगी। इन सारी बातों का एक मतलब ये भी है कि अब चुनाव की तारीखों का ऐलान होने वाला है। हो सकता है कि रविवार को चुनाव आयोग बिहार में चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दे।
ये भी पढ़ें- PM मोदी कल करेंगे 62 हजार करोड़ की योजनाओं की शुरुआत, बिहार के युवाओं पर रहेगा फोकस
बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले 87 डीएसपी, कई एसपी और IAS अधिकारियों का ट्रांसफर, देखें लिस्ट