
आर्यन खान
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने अपनी पहली निर्देशित सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ से धूम मचा दी। उन्हें सोशल मीडिया पर उनके शोज के क्लिप्स, सितारों से सजे कैमियो और राघव जुयाल, लक्ष्य और मनोज पाहवा जैसे कलाकारों के शानदार अभिनय के लिए खूब सराहना मिली। शो की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद, आर्यन ने एक प्रेस नोट में दर्शकों के प्यार के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, ‘जब भी हालात मुश्किल होते, मेरे दिमाग में जलज की आवाज आती, ‘हारने में और हार मानने में बहुत फर्क़ होता है।’ पहले तो मुझे लगा कि यह प्रेरणा है, लेकिन जल्द ही मुझे एहसास हुआ कि यह बस नींद की कमी और थकान है। फिर भी इसी सोच ने मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और अब मेरे काम से लोगों को जो खुशी मिली है, उसे देखना मेरे लिए बेहद भावुक कर देने वाला है। यही वजह है कि मैं जो करता हूं, वही मुझे कहानी कहने की ओर खींचता है।’
कई देशों में ट्रेंड कर रहा शो
आर्यन ने कहा, ‘दुनिया भर से मिला प्यार अविश्वसनीय रहा है, यह शो कई देशों में ट्रेंड कर रहा है और टाइमलाइन पर रील्स, मीम्स और फैन थ्योरीज की भरमार है। जो मेरी कहानी के रूप में शुरू हुआ था, वह अब वास्तव में दर्शकों का है, और यह केवल नेटफ्लिक्स की वजह से ही संभव हो पाया है कि यह कहानी दुनिया भर के घरों तक पहुंच पाई। जैसा कि जलज़ विनम्रता से कहेंगे…अब पहचानना?’
नेटफ्लिक्स की वाइस प्रेसिडेंट ने भी की तारीफ
मोनिका शेरगिल, वाइस प्रेसिडेंट – कंटेंट, नेटफ्लिक्स इंडिया, ने कहा, ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड को भी शानदार प्रतिक्रिया मिली है। जिस तरह से दर्शक हर पल को मजेदार मीम्स में बदल रहे हैं, भावुक प्रतिक्रियाएं साझा कर रहे हैं और क्लासिक गानों को फिर से जीवंत कर रहे हैं, उससे पता चलता है कि इस शो ने दर्शकों के दिलों को कितनी गहराई से छुआ है। आर्यन खान ने बॉलीवुड को फेमस बनाने वाली चीजों को कैद किया है, इसकी भावनाएं और सपनों को प्रेरित करने की इसकी क्षमता, साथ ही प्रशंसकों को पर्दे के पीछे की दुनिया की एक दुर्लभ झलक भी दी है। इस तरह का जुनून और उत्साह देखकर बहुत खुशी होती है और हम दुनिया भर में प्यार की इस लहर को बढ़ते देखने के लिए उत्सुक हैं।’
ये भी पढ़ें- पूरी हुई कॉकटेल-2 की शूटिंग? कृति सैनन ने इटली के सेट से दिखाई झलकियां, BTS मोमेंट्स वायरल