
पवन सिंह
भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने हाल ही में भाजपा ज्वाइन को लेकर खूब सुर्खियों में रहे। इससे पहले रियलिटी शो राइज एंड फॉल को लेकर भी खूब चर्चा बटोरते रहे। अब इसी सियासी सफर और रियलिटी शो की सुर्खियों के बीच पवन सिंह की पत्नी का पोस्ट वायरल हो रहा है। जिसमें पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने उन्हें लखनऊ आने की बात कही है। साथ ही ये भी कहा कि अगर आप नहीं मिलेंगे तो 2 दिनों तक आपका इंतजार करूंगी।
क्या बोलीं पवन सिंह की पत्नी?
पवन सिंह की पत्नी ज्योति ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने लिखा, ‘प्रिय पतिदेव श्री पवन सिंह जी। मैं कल आपसे एवं आपके परिवार से मिलने आपके निवास स्थान लखनऊ आ रही हूं। मुझे उम्मीद ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि आप मुझसे जरूर मिलेंगे। अगर आप कहीं और भी होंगे तो मैं आपका इंतजार करूंगी या फिर आप मुझे जहां भी बुलाएंगे मैं वहां भी मिलने आ जाऊंगी। तो विनम्र विनती है कि आप मुझसे जरूर मिलें। बहुत सारी बातें और बहुत कुछ निर्णय आपके साथ बैठकर लेना है। इसलिए आप प्लीज मुझसे जरूर मिलिएगा। आपकी पत्नी ज्योति।’
मानसिक प्रताड़ना के आरोप लगा चुकी हैं पत्नी
साल 2018 में पवन सिंह ने ज्योति के साथ शादी की थी और उससे पहले अक्षरा के साथ रिलेशनशिप में थे। लेकिन शादी के बाद पवन और ज्योति के रिश्ते में काफी उतार-चढ़ाव आया। शादी के बाद पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने कुछ ही समय बाद तलाक की बात कही थी। लेकिन बीते दिनों ज्योति सिंह ने अपने पति पवन सिंह पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया था। साथ ही ये बताया कि वे उनका फोन नहीं उठा रहे हैं और उनके पास आत्मदाह के अलावा कोई और रास्ता नहीं बचा है। अब एक बार फिर उनकी पत्नी ने पोस्ट कर उनसे मिलने की गुजारिश की है।
अक्षरा सिंह के साथ भी सुर्खियों में था रिश्ता
बता दें कि पवन सिंह इससे पहले भोजपुरी की ही एक्ट्रेस अक्षरा सिंह के साथ अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियां बटोर चुके हैं। दोनों कुछ समय तक रिलेशनशिप में रहे थे। अक्षरा ने इसको लेकर कई बार खुलकर बात की है। इतना ही नहीं अक्षरा सिंह ने यहां तक कहा था कि पवन सिंह ने उन्हें जान से मारने की भी धमकी दी थी।