Kunickaa Sadanand- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@IAM_KUNICKAASADANAND
कुनिका सदानंद।

रियेलिटी शो बिग बॉस 19 में इन दिनों नए-नए खुलासों का दौर जारी है। जब से शो में मालती चाहर ने बतौर वाइल्डकार्ड एंट्री ली है, वह सभी घरवालों की पोल खोल रही हैं। खासतौर पर उनके निशाने पर तान्या मित्तल हैं, जिन्हें लेकर वह अब तक कई खुलासे भी कर चुकी हैं और उन्हें कई बार रुला भी चुकी हैं। अभिनेत्री कुनिका सदानंद ने भी बिग बॉस में एंट्री ली है और जब से वह रियेलिटी शो का हिस्सा बनी हैं, अपनी निजी जिंदगी को लेकर कई खुलासे कर चुकी हैं। अब एक बार फिर कुनिका अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चौंकाने वाले खुलासे करती दिखीं। 

ब्रेकअब के बाद शराब में डूब गई थीं कुनिका

कुनिका सदानंद ने हाल ही में अपनी लव लाइफ के बारे में खुलासा किया और बताया कि वह अपने एक ब्रेकअब के बाद शराब की लत में डूब गई थीं। उन्होंने बताया कि खुद को इमोशनली कमजोर महसूस करते हुए उन्होंने शराब का सहारा लिया और फिर उन्हें इसकी लत लग गई। इसी दौरान उन्होंने अपनी एक ऐसी डेट के बारे में भी बात की, जिसमें वह असहज हो गई थीं।

दो शादी और लिव इन रिलेशनशिप पर खुलासे

कुनिका सदानंद दो शादियों के अलावा दो लिव इन रिलेशनशिप में भी रह चुकी हैं। कुमार सानू के साथ अपने अफेयर का वह पहले ही खुलासा कर चुकी हैं। अब कुनिका ने मृदुल तिवारी के साथ कैंडिड बातचीत के दौरान कहा- ‘मैं ड्रग्स नहीं करती, लेकिन एक समय था जब में शराब बहुत पीती थी। मैं तब इमोशनली बहुत डाउन हो चुकी थी, वो ब्रेकअप के बाद का मसय था। मैं शराब पी-पीकर इतना फूल गई थी, बाप रे बाप। डबिंग करते समय जब मैंने खुद को देखा तो सोचा, क्या लग रही हूं मैं। मेरे दो लिव इन रिलेशनशिप और चार रोमांस रहे हैं और दो शादी भी। मतलब 60 की उम्र तक सब ठीक है।’

डेट पर हो गई थीं असहज

इसी दौरान कुनिका ने अपनी एक डेट का भी खुलासा किया और इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा- ‘मैं एक बार एक डिनर डेट पर गई, जहां लोगों ने 20 हजार की शैंपेन ऑर्डर की। एक-दो दिन बाद उसी आदमी ने कहा- ये सबसे अच्छी और महंगी शैंपेन है। मैंने इसके लिए बहुत पैसे दिए हैं। तब मुझे एहसास हुआ कि मैंने भी वो शैंपेन पी ली। इसलिए जब उस शख्स ने मुझे अगली बार डिनर पर चलने के लिए कहा तो मैंने साफ-साफ कह दिया कि देखो मैं नहीं आ रही।’ इसी बीच जब गौरव ने कुनिका से पूछा कि क्या उन्होंने कभी किसी एक्टर को डेट किया है तो जवाब में कुनिका ने कहा- ‘नहीं, एक्टर्स के साथ समस्या होती है कि वह खुद से ज्यादा प्यार करते हैं और किसी और से नहीं। खासतौर पर बड़े एक्टर्स, सच्चा प्यार नहीं कर पाते। वह खुद को ही आईने में देखते रहते हैं और पूछते हैं- मैं कैसा लग रहा हूं?’

ये भी पढ़ेंः BB 19: बीच टास्क में सलमान खान ने मृदुल तिवारी को लगाई फटकार, चिकनी चुपड़ी बातों के लिए मिली नसीहत

राज कपूर की भांजी, जिसकी कंजी आंखों का चला जादू, खोया ऋषि कपूर संग डेब्यू का मौका, 3 शादी के बाद भी रह गई तन्हा





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version