shefali huma- India TV Hindi
Image Source : SCREEN GRAB
शेफाली शाह और हुमा

नेटफ्लिक्स की बहुप्रशंसित और अंतरराष्ट्रीय एमी अवॉर्ड विजेता क्राइम ड्रामा सीरीज़ दिल्ली क्राइम अपने तीसरे सीजन के साथ वापसी को तैयार है। पहले दो सीजनों की शानदार सफलता के बाद अब दिल्ली क्राइम सीजन 3 को लेकर दर्शकों के बीच खासा उत्साह है। शेफाली शाह के साथ इस बार हुमा कुरैशी भी नजर आने वाली हैं। नेटफ्लिक्स ने गुरुवार 16 अक्टूबर को एक विशेष वीडियो जारी कर इसकी रिलीज डेट की घोषणा की, जिसमें शो की स्टार कास्ट भी नजर आई। इसके साथ ही फैंस के बीच उत्साह और भी ज्यादा बढ़ गया है।

कब आ रहा है दिल्ली क्राइम सीज़न 3?

नेटफ्लिक्स पर दिल्ली क्राइम का तीसरा सीज़न 13 नवंबर, 2025 को स्ट्रीम होगा। स्ट्रीमर ने सोशल मीडिया पर एक प्रमोशनल वीडियो साझा किया, जिसमें दर्शकों को सीरीज़ की झलक दिखाई गई और बताया गया कि ये सीजन पहले से कहीं ज़्यादा गंभीर और रोमांचक होने वाला है। इस सीजन में एक बार फिर शेफाली शाह डीसीपी वर्तिका चतुर्वेदी (मैडम सर) के किरदार में लौटेंगी, जो दर्शकों की सबसे पसंदीदा पुलिस अफसर बन चुकी हैं। इस बार अभिनेत्री हुमा कुरैशी भी शो का हिस्सा बनी हैं और वे एक खतरनाक मानव तस्करी गैंग की सरगना ‘बड़ी दीदी’ के किरदार में दिखेंगी।

शो में नजर आने वाले एक्टर

  • रसिका दुग्गल
  • राजेश तैलंग
  • सयानी गुप्ता
  • मीता वशिष्ठ
  • जया भट्टाचार्य
  • केली दोरजी
  • अंशुमान पुष्कर

ये सभी कलाकार अपनी-अपनी भूमिकाओं में कहानी को और भी दमदार बनाएंगे।

किस पर आधारित है तीसरा सीजन?

दिल्ली क्राइम सीजन 3 की कहानी भी एक सच्ची घटना से प्रेरित है, जैसा कि इसके पिछले सीज़नों में देखा गया। इस बार फोकस होगा मानव तस्करी जैसे जघन्य अपराध पर, जो न केवल एक अंतरराष्ट्रीय अपराध है बल्कि सामाजिक रूप से भी गहरी चोट पहुंचाता है। शो में वर्तिका चतुर्वेदी की टीम इस गैंग को बेनकाब करने के लिए एक हाई-प्रोफाइल और संवेदनशील केस की जांच करती है।

ये भी पढ़ें: 11 की उम्र में जीता नेशनल अवॉर्ड, परवान चढ़ा करियर, फिर जिस्मफरोशी में उछला नाम, बर्बाद होकर भी पलटी किस्मत

कजरारे नैन…घुंघराले बाल, अक्षय कुमार संग खूब जमी जोड़ी, अब 32 साल बाद कहां है ‘सैनिक’ फेम एक्ट्रेस





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version