Oppo Find X9 Pro, Oppo Find X9- India TV Hindi
Image Source : OPPO/X
ओप्पो फाइंड एक्स 9 प्रो, फाइंड एक्स 9

Oppo Find X9 Pro, Find X9 लॉन्च हो गए हैं। ओप्पो के ये दोनों फोन दमदार कैमरे के साथ जबरदस्त फीचर्स के साथ आते हैं। ओप्पो ने अपने इस फोन को फिलहाल चीनी बाजार में उतारा है। इन्हें 28 अक्टूबर को ग्लोबल मार्केट में पेश किया जाएगा। ओप्पो ने अपने इस प्रीमियम फोन के साथ-साथ ColorOS 16 को भी पेश किया है, जो Android 16 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड है।

Oppo Find X9 Pro, Find X9 में कंपनी ने 50MP के Sony LYT 828 कैमरा सेंसर, 200MP के पेरीस्कोप टेलीफोटो कैमरा और 50MP के टेलीफोटो कैमरा दिया है। ये दोनों फोन IP66, IP68 और IP69 रेटिंग के साथ आते हैं। ये तीनों फोन पानी और धूल-मिट्टी आदि में खराब नहीं होंगे।

Oppo Find X9 Pro, Find X9 के फीचर्स

इस सीरीज के Find X9 Pro में 6.78 इंच के 1.5K AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन के डिस्प्ले में 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। वहीं, Find X9 में 6.59 इंच का 1.5K डिस्प्ले मिलता है। ये दोनों फोन 1,800 निट्स तक के पीक ब्राइटनेस के साथ आते हैं। फोन के डिस्प्ले में ProXDR, HDR, HDR10+, Dolby Vision जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। इसके अलावा ये दोनों फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आते हैं।

ओप्पो ने अपने इन दोनों प्रीमियम फोन को MediaTek Dimensity 9500 चिपसेट के साथ आते हैं। इनमें 16GB रैम और 1TB तक स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है। ये दोनों फोन Android 16 पर बेस्ड ColorOS 16 पर काम करते हैं। फोन में एआई बेस्ड प्रोडक्टिविटी और इमेजिंग टूल्स दिए गए हैं। इन दोनों फोन के बैक ट्रिपल कैमरा सेंसर दिया गया है।

Oppo Find X9 के बैक में 50MP का मेन OIS कैमरा मिलता है। इसके अलावा फोन में 50MP का पेरीस्कोप और 50MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का कैमरा मिलेगा। वहीं, Find X9 Pro के बैक में 50MP का मेन और 200MP का पेरीस्कोप कैमरा मिल रहा है। साथ ही, फोन में 50MP का तीसरा टेलीफोटो सेंसर मिलेगा। इसमें वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें भी 32MP का कैमरा मिलेगा। 

ओप्पो फाइंड एक्स 9 प्रो में 7,500mAh की बैटरी दी गई है। वहीं,Find X9 में 7,025mAh की बैटरी मिलेगी। ये दोनों फोन 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के साथ आते हैं। इसके अलावा फोन में IP66, IP68 और IP69 रेटिंग दी गई है। कंपनी न फिलहाल फोन की कीमत रिवील नहीं की है।

यह भी पढ़ें –

Asus ROG Xbox Ally X, ROG Xbox Ally गेमिंग डिवाइस भारत में लॉन्च, मिलते हैं तगड़े फीचर्स





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version