
चित्रांगदा सिंह अस्पताल में हुईं भर्ती
सलमान खान के साथ ‘बैटल ऑफ गलवान’ में नजर आने वाली मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, सोशल मीडिया पर अस्पताल के बिस्तर से उनकी हैरान कर देने वाली तस्वीर सामने आई हैं। इस तस्वीर को देखने के बाद कोई भी हैरान-परेशान हो जाएगा। बुधवार, 22 अक्टूबर को एक्ट्रेस ने अपनी अस्पताल से एक फोटो पोस्ट की है, जिसके बाद से वह अपनी हेल्थ को लेकर चर्चा में हैं। हालांकि, उनके अस्पताल में भर्ती होने के पीछे की वजह अभी पता नहीं चल गई है। एक्ट्रेस चित्रांगदा ने अपनी हेल्थ अपडेट देते हुए ये पोस्ट शेयर किया है।
एक्ट्रेस की अस्पताल से शॉकिंग तस्वीर आई सामने
चित्रांगदा सिंह ने अस्पताल में भर्ती होने के बाद अपनी रिकवरी की एक झलक शेयर की है। इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट करते हुए उन्होंने प्रशंसकों को आश्वासन दिया कि वह जल्द ही पूरी तरह स्वस्थ हो जाएंगी। चित्रांगदा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह अस्पताल के बिस्तर पर मेडिकल ड्रिप लगाए दिख रही हैं। तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, ‘उम्मीद है कि जल्द ही खरगोश की तरह दौड़कर वापस आ जाऊंगी!’ एक्ट्रेस ने अस्पताल में भर्ती होने का कारण नहीं बताया।
चित्रांगदा सिंह ने अस्पताल से शेयर की शॉकिंग तस्वीरें
चित्रांगदा इस फिल्म सुपरहिट फिल्म का रही हिस्सा
काम की बात करें तो चित्रांगदा की हालिया रिलीज ‘हाउसफुल 5’ है, जिसमें अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, फरदीन खान, चंकी पांडे, जॉनी लीवर, श्रेयस तलपड़े, डिनो मोरिया, रंजीत, सौंदर्या शर्मा, निकितिन धीर और आकाशदीप साबिर जैसे कई सितारे शामिल हैं। यह फिल्म धोखेबाजों के एक ग्रुप पर आधारित है। ‘हाउसफुल 5’ उस कॉमेडी फ्रैंचाइजी को आगे बढ़ाती है, जिसकी शुरुआत 2010 में हुई थी, उसके बाद 2012 में ‘हाउसफुल 2’, 2016 में ‘हाउसफुल 3’ और 2019 में ‘हाउसफुल 4’ रिलीज हुईं।
सलमान खान संग नजर आएगी ये एक्ट्रेस
बॉलीवुड एक्ट्रेस चित्रांगदा अपकमिंग फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ में नजर आने वाली हैं। वह एंथोलॉजी सीरीज मॉडर्न लव मुंबई और 2025 सीरीज खाकी द बंगाल चैप्टर जैसी स्ट्रीमिंग प्रोजेक्ट्स में भी नजर आ चुकी हैं।
ये भी पढ़ें-
आर्यन खान की सीरीज से चमकी किस्मत, अब शाहरुख खान का मिला साथ, ‘किंग’ में नजर आएगा ये एक्टर