
प्रतीकात्मक तस्वीर
पाकिस्तान ने एक बार फिर अफगानिस्तान पर हवाई हमले किए हैं। टोलो न्यूज ने सूत्रों के हवाले से बताया कि पाकिस्तानी सेना ने शुक्रवार रात पक्तिका प्रांत में एयर स्ट्राइक की। पाकिस्तानी सेना के हवाई हमले में पक्तिका के अरगुन और बरमल जिलों में बमबारी की गई। सूत्रों के अनुसार, इन हमलों में रिहायशी घरों को निशाना बनाया गया, लेकिन अभी तक किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है।
युद्धविराम के बीच हुआ हमला
अफगानिस्तान के इस्लामिक अमीरात ने अभी तक इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की है। यह ऐसे समय में हुआ है, जब अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच अस्थायी युद्धविराम को हाल ही में दोहा वार्ता के अंत तक बढ़ा दिया गया है। हालांकि, पाकिस्तानी हमले के बाद दोनों देशों के बीच जारी युद्ध विराम टूटने का डर है और अफगान भी जवाबी कार्रवाई कर सकते हैं।
शहबाज शरीफ ने कहा था- बातचीत के लिए तैयार
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने गुरुवार को कहा था कि वह तालिबान के साथ बातचीत के लिए तैयार हैं। गुरुवार को फेडरल कैबिनेट की बैठक में उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान शांति वार्ता के लिए तैयार है, लेकिन यह बातचीत ‘वाजिब और एक-दूसरे के सम्मान’ पर आधारित होनी चाहिए। उन्होंने अफगानिस्तान पर जंग का रास्ता चुनने के आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्होंने अफगानिस्तान को भाई की तरह समझा और शांति के लिए हर मुमकिन कोशिश की। उन्होंने यह भी कहा था कि अफगानिस्तान स्थायी सीजफायर चाहता है या नहीं, यह उसे तय करना है। पाकिस्तान इससे पहले काबुल में हवाई हमले कर चुका है। जवाब में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान में एक घर को ड्रोन हमले से निशाना बनाया था।
एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे दोनों देश
दुनियाभर के देशों ने पाकिस्तान और अफगानिस्तान को शांति बरतने और संयम के साथ फैसले लेने की सलाह दी है। हालांकि, दोनों देश एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। दोनों देशों के बीच तनाव तब बढ़ा, जब पाकिस्तान ने काबुल में 2 हवाई हमले किए। तालिबान ने भी ‘जवाबी कार्रवाई’ की। इसके बाद दोनों देश बुधवार को 48 घंटे के सीजफायर पर सहमत हुए। दोनों ने दावा किया कि दूसरी तरफ से सीजफायर की गुजारिश की गई थी। पाकिस्तानी पीएम शरीफ ने कहा कि अफगान सरजमीं से आतंकवादी गतिविधियां हो रही हैं, जिनमें मासूम लोग और पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान ने कई बार काबुल को अपनी फिक्र से आगाह किया, मगर कोई नतीजा नहीं निकला। शरीफ ने कहा, ‘हमारी सब्र की इंतहा हो गई थी, इसलिए जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी।’
यह भी पढ़ें-
‘तालिबान के साथ शांति वार्ता के लिए तैयार हूं’, सीजफायर के खात्मे से पहले बोले शहबाज शरीफ
…तो अब जेल से छूट जाएगा गद्दाफी का बेटा? बस पूरी करनी होगी लेबनान की ये शर्त