
मिचेल मार्श और शुभमन गिल
India vs Australia ODI Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज ऑस्ट्रेलियाई धरती पर खेली जाएगी और इसके लिए टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया पहुंच भी चुकी है। दोनों टीमों के बीच पहला वनडे मुकाबला पर्थ के मैदान पर खेला जाएगा। भारतीय टीम की कमान शुभमन गिल के हाथों में है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श हैं। भारतीय क्रिकेट टीम ने पर्थ के ऐतिहासिक क्रिकेट ग्राउंड में अभी तक एक भी वनडे मुकाबला नहीं खेला है। 19 तारीख को होने वाला मैच उसका यहां पर पहला वनडे मैच होगा।
पर्थ मैदान पर अभी तक हुए सिर्फ तीन वनडे मैच
पर्थ के क्रिकेट ग्राउंड में अभी तक तीन वनडे मुकाबले खेले गए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने ये तीनों मैच साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान और इंग्लैंड के खिलाफ खेले हैं और तीनों मैचों में शानदार अंदाज में जीत दर्ज की है। यहां पर पिछला वनडे मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच 2024 में हुआ था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से बाजी मारी थी।
भारतीय प्लेयर्स ने प्रैक्टिस सेशन में जमकर बहाया पसीना
भारतीय टीम के प्लेयर्स पर्थ पहुंच चुके हैं और उन्होंने प्रैक्टिस सेशन में जमकर पसीना बहाया है। सभी की निगाहें रोहित शर्मा और विराट कोहली पर हैं जो पिछली बार भारत के लिए फरवरी-मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान खेले थे और अब केवल वनडे फॉर्मेट में ही खेल रहे हैं। वनडे सीरीज शुरू होने से पहले ही सेलेक्टर्स ने रोहित की जगह शुभमन गिल को वनडे टीम की कमान सौंपी दी थी। अब ये दोनों दिग्गज प्लेयर्स उनकी कप्तानी में खेलते हुए नजर आएंगे।
रोहित शर्मा और विराट कोहली के अहम है सीरीज
रोहित शर्मा और विराट कोहली के लिए यह सीरीज भविष्य के लिए बहुत ही अहम हैं। टेस्ट और टी20 फॉर्मेट से दोनों ही संन्यास ले चुके हैं और उनका फोकस वनडे फॉर्मेट पर है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि दोनों प्लेयर्स 2027 का वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं। इसी वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये दोनों प्लेयर्स कैसा प्रदर्शन करते हैं। इस पर काफी कुछ निर्भर करेगा।
वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड:
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल, नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल, यशस्वी जायसवाल
यह भी पढ़ें:
साउथ अफ्रीका ने अपने स्क्वाड का किया ऐलान, टेम्बा बावुमा को मिली जगह