Jyotiraditya Scindia, Telecom- India TV Hindi
Image Source : PTI
ज्योतिरादित्य सिंधिया, टेलीकॉम सर्विस

भारत की टेलीकॉम सर्विस दुनिया के टॉप 3 देशों में शामिल हो गई है। केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस बात की जानकारी दी है। हाल ही में BSNL ने पूरी तरह से स्वदेशी तकनीक पर बेस्ड 4G सर्विस लॉन्च की है। इस तरह से भारत उन 5 देशों में शामिल हो गया है, जो पूरी तरह से स्वदेशी 4G स्टैक पर बेस्ड नेटवर्क ऑपरेट करते हैं। केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि भारतीय टेलीकॉम सर्विस दुनिया की टॉप 3 देशों में शामिल है और हमें इसे और भी बेहतर करने की जरूरत है।

क्वालिटी ऑफ सर्विस पर जोर

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 1 अक्टूबर से क्वालिटी ऑफ सर्विस के नए नॉर्म्स को लागू कर दिया गया है, जिसमें यूजर्स को टेलीकॉम कंपनियों द्वारा उच्च गुणवत्ता की टेलीकॉम सर्विस मुहैया कराई जाएगी। TRAI द्वारा नए नॉर्म्स के लागू होने पर नेटवर्क कनेक्टिविटी को रेगुलर मॉनिटर किया जाएगा।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी कि भारतीय दूरसंचार सेवाएं शीर्ष 3 देशों में हैं और इन्हें और बेहतर बनाने के हमारे प्रयास जारी हैं। टेलीकॉम रेगुलेटर TRAI ने इस नए नॉर्म्स को इंप्लिमेंट किया है ताकि सर्किल लेवल पर कनेक्टिविटी को बेहतर किया जा सके। केंद्रीय मंत्री ने ये भी कहा कि ऑपरेटर्स ने नए नॉर्म्स के आधार पर पहला रिपोर्ट सबमिट किया है। इस पर चर्चा की जा रही है ताकि क्वालिटी ऑफ सर्विस से जुड़ी समस्याओं का समाधान किया जा सके।

एयरटेल पर लगा जुर्माना

दूरसंचार विभाग (DoT) ने टेलीकॉम ऑपरेटर Airtel पर नियमों के उल्लंघन की वजह से 2.14 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। कंपनी ने कर्नाटक टेलीकॉम सर्किल में सब्सक्राइबर्स से जुड़े नियमों का उल्लंघन किया है, जिसकी वजह से दूरसंचार विभाग ने टेलीकॉम कंपनी पर यह जुर्माना लगाया है। लाइसेस एग्रीमेंट नियमों के मुताबिक, कंपनी को सब्सक्राइबर्स को जोड़ने से पहले पूरी तरह से जांच-पड़ताल करनी चाहिए। एयरटेल ने इस नियम को ताक पर रखते हुए अपने नेटवर्क में नए सब्सक्राइबर्स जोड़े हैं, जिसकी वजह से कंपनी पर फाइन लगाया गया है।

यह भी पढ़ें –

Samsung के बाद Apple का एक्सपेरिमेंट भी फेल, यूजर्स को नहीं पसंद आ रहा iPhone Air, जानें वजह





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version