Bahubali And Chennai Express- India TV Hindi
Image Source : IMAGE SOURCE@MOVIE POSTER
बाहुबलि और चेन्नई एक्सप्रेस

इस हफ्ते सिनेमाघरों में कमाल धमाल और मालामाल फिल्में देखने को मिलने वाली हैं। बड़े पर्दे पर पुरानी यादों को जीना के मैके लौट रहे हैं और शाहरुख खान एक बार फिर पर्दे पर अपनी मीनम्मा यानी दीपिका पादुकोण के साथ ट्रेन जर्नी करते दिखेंगे। बाहुबली का सुंदर जलपर्वत पर्दे पर एक बार फिर दिखने वाला है। नोट कर लीजिए वो  फिल्में जो इस हफ्ते को फिल्मी लवर्स के लिए खास बनाने वाली हैं। 

1-‘बाहुबलि: द बिगनिंग’

साल 2015 में जब बाहुबली रिलीज हुई तो लोग भौचक्के रह गए। बड़े-बड़े पहाड़ और ऐसी कहानी जिसमें एनिमेशन ने ऐसा कमाल किया हो, पहली बार देखी। लोगों को फिल्म बहुत पसंद आई और सुपरहिट रही। प्रभास ने बाहुबलि प्ले किया जो एक अतीत की सुंदर दुनिया में ले जाती है। जहां बाहुबलि एक विशाल जलपर्वत पर चढ़ने की जुगत लगाता है, प्रेम में पड़कर जल पर्वत चढ़ता है और देखता है एक विशाल साम्राज्य। जिसका नाम है माहिष्मति, जहां का इतिहास उसकी अपनी जड़ों से जुड़ा है। इसकी कहानी तो लोग जानते ही हैं कि एक था बाहुबली। अब बाहुबली के दोनों पार्ट 31 अक्तूबर 2025 को रिलीज हो जाएगी। 

2-चेन्नई एक्सप्रेस

अगले महीने की 2 तारीख यानी 2 नवंबर को शाहरुख खान का जन्मदिन है। इस खास मौके पर उनकी फिल्मों को फिल्म के रिलीज करते हुए बर्थडे वीक मना रहे हैं। शाहरुख खान की फिल्में भारत समेत कई देशों में एक बार फिर से रिलीज होंगी। इनमें चेन्नई एक्सप्रेस भी शामिल हैं। इस फिल्म में शाहरुख खान ने दीपिका पादुकोण के साथ कमाल की कैमिस्ट्री जमाई थी। लोगों को ये फिल्म पसंद आई थी और रोहित शेट्टी ने इसे डायरेक्ट किया था। 

3-ओम शांति ओम

साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म ‘ओम शांति ओम’ को फराह खान ने डायरेक्ट किया था। इसी फिल्म से दीपिका पादुकोण ने अपना डेब्यू किया था। इस फिल्म में 70 प्रतिशत फिल्मी सितारों ने अपनी एंट्री दी थी और इसे शाहरुख खान ने खुद अपने रेड चिलीज प्रोडक्शन में बनाया था। ये फिल्म सुपरहिट रही थी। अब ये फिल्म 31 अक्तूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

ये भी पढ़ें- सिनेमाघरों में खूब काटा गदर, अब ओटीटी के लिए तैयार है इस साल की सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्म, 800 करोड़ का बनाया इतिहास

Weekend Ka vaar: क्या खोखले प्यार ने कराई बसीर-नेहल की बिग बॉस-19 के घर से छुट्टी? धरा रह गया सारा एटीड्यूट

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version