Israel Army West Bank- India TV Hindi
Image Source : AP
Israel Army West Bank

Israel Hamas Ceasefire: इजरायल और हमास के बीच सीजफायर जारी है। सीजफायर के बीच हमास ने गाजा में ‘रेड क्रॉस’ को एक और बंधक के अवशेष सौंप दिए हैं। युद्धविराम समझौता 10 अक्टूबर को लागू होने के बाद से 15 बंधकों के अवशेष इजरायल को लौटाए गए हैं। इजरायल को हाल में सौंपे गए शव के बाद गाजा में अब भी 12 और शवों को बरामद करके सौंपा जाना बाकी है। 

मारे गए फिलिस्तीनी आतंकी

सीजफायर के बीच इजरायल के अधिकारियों ने दावा किया है कि सुरक्षा बलों ने मंगलवार तड़के कब्जे वाले वेस्ट बैंक के उत्तरी हिस्से में कार्रवाई के दौरान 3 फिलिस्तीनी आतंकियों को मार गिराया है। इजरायली पुलिस ने बताया कि ये तीनों जेनिन के पास एक गुफा से बाहर निकलते समय मारे गए। जेनिन वेस्ट बैंक का वह क्षेत्र है जो आतंकी गतिविधियों के लिए कुख्यात है। पुलिस ने कहा कि आतंकी किसी हमले की साजिश रच रहे थे, हालांकि इस संबंध में और कोई विवरण नहीं दिया गया है। 

वेस्ट बैंक में इजरायल ने तेज किया अभियान

इजरायल ने 7 अक्तूबर 2023 को हमास के हमले के बाद से कब्जे वाले वेस्ट बैंक में सैन्य अभियानों को तेज कर दिया है। हमास के हमले के बाद गाजा में युद्ध छिड़ा था। इजरायल का कहना है कि सैन्य अभियानों से वेस्ट बैंक में आतंकियों पर लगाम लगाने में मदद मिली है, जबकि मानवाधिकार संगठनों का कहना है कि इन कार्रवाइयों में बड़ी संख्या में निर्दोष नागरिक मारे गए हैं और हजारों लोग अपने घरों से विस्थापित हुए हैं।

Image Source : AP

Israel Army West Bank

इजरायल के विदेश मंत्री का बड़ा बयान

इस बीच यहां यह भी बता दें कि, इजरायल के विदेश मंत्री गिदोन सार ने हंगरी में पत्रकारों से कहा है कि इजरायल तुर्किये के सैनिकों को उस अंतरराष्ट्रीय बल में शामिल होने की अनुमति नहीं देगा जिसके गठन का प्रस्ताव अमेरिका ने गाजा में युद्ध विराम समझौते की निगरानी के लिए रखा है। 

युद्ध विराम की निगरानी के लिए गठित होगा बल

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस महीने की शुरुआत में युद्ध विराम की निगरानी के लिए 20 सूत्रीय समझौते के तहत एक बल के गठन की बात कही थी लेकिन इसमें यह उल्लेख नहीं किया गया है कि कौन से देश सैनिक उपलब्ध कराएंगे। इसमें कहा गया है कि अमेरिका गाजा में तैनात करने के लिए ‘‘अरब और अंतरराष्ट्रीय साझेदारों के साथ मिलकर एक अस्थायी अंतरराष्ट्रीय स्थिरीकरण बल’’ का गठन करेगा। यह बल फिलिस्तीनी पुलिस बलों को प्रशिक्षण एवं सहायता प्रदान करेगा और ‘‘जॉर्डन एवं मिस्र से परामर्श करेगा जिनके पास इस क्षेत्र में व्यापक अनुभव है।’’ (इनपुट एजेंसी के साथ)

यह भी पढ़ें:

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में नहीं थम रहा हिंसा का दौर, फिर हुआ भीषण विस्फोट

भारत के ‘त्रिशूल’ से मुनीर की सेना में हड़कंप, पाकिस्तान में एयरस्पेस बंद

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version