ayesha akhan- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@AYESHAAKHAN_OFFICIAL
धुरंधर के आइटम नंबर में दिखाई ‘अदाएं’

रणवीर सिंह स्टारर ‘धुरंधर’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग की है। फिल्म ने पहले ही दिन 27 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन करके साबित कर दिया है कि ये कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार है। फिल्म में रणवीर सिंह के साथ सारा अर्जुन, अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना, संजय दत्त और आर माधवन जैसे कलाकार भी अहम रोल में हैं। वहीं कुछ छोटे-छोटे किरदारों की भी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। फिल्म में एक आइटम नंबर भी है, जिसमें टीवी एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा के साथ एक और हसीना है, जो अब फिर चर्चा में है। हम बात कर रहे हैं आयशा खान की, जो सोशल मीडिया का जाना-माना नाम हैं।

आयशा खान की ‘शरारत’

‘शरारत’ में क्रिस्टल डिसूजा ने तो जबरदस्त डांस मूव्ज दिखाए ही हैं, लेकिन आयशा खान ने अपनी अदाओं से सारी लाइमलाइट लूट ली। उनके डांस मूव्ज की भी खूब चर्चा हो रही है। हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब आयशा ने अपने डांस मूव्ज से तारीफें हासिल कर रही हैं, सोशल मीडिया पर उनके चर्चा में आने की वजह भी उनके डांस मूव्ज ही थे। अपने कातिल अंदाज के चलते एकाएक चर्चा में आईं आयशा अब ‘शरारत’ में अपनी अदाओं से लाइमलाइट में लूट रही हैं।

बिग बॉस में एंट्री

आयशा खान चर्चित रियेलिटी शो बिग बॉस का भी हिस्सा रह चुकी हैं। वह बिग बॉस 17 में नजर आ चुकी हैं, इस सीजन में उन्होंने स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी पर डबल डेटिंग का आरोप लगाकर कॉन्ट्रोवर्सी खड़ी कर दी थी। इसके बाद उन्होंने ‘बालवीर’ से टीवी में अपने करियर की शुरुआत की। अब आयशा ‘धुरंधर’ में अपने आइटम नंबर को लेकर तारीफें हासिल कर रही हैं और जल्दी ही बॉलीवुड डेब्यू के लिए भी तैयार हैं।

कपिल शर्मा की फिल्म में नजर आएंगी आयशा खान

आयशा खान अब कॉमेडियन कपिल शर्मा की मूवी में नजर आएंगी। वह कपिल शर्मा की ‘किस किस को प्यार करूं 2’ का हिस्सा हैं, जो जल्दी ही सिनेमाघरों में दिखाई देंगी। ये फिल्म 12 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, जिसमे कपिल और आयशा खान के साथ हीरा वरीना, पारुल गुलाटी और त्रिशा चौधरी जैसी अभिनेत्रियां भी नजर आएंगी।

ये भी पढ़ेंः कौन था उजैर रहमान, दुश्मन के सिर से खेलता था फुटबॉल, ‘धुरंधर’ में खूंखार गैंगस्टर के किरदार में छा गया ये एक्टर

बहन की शादी पर भावुक हुए कार्तिक आर्यन, फोटो शेयर कर लिखा इमोशनल पोस्ट

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version