
शर्मिला टैगोर
करियर के पीक पर मशहूर एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर ने क्रिकेटर मंसूर अली खान से शादी रचाई थी। दोनों उस वक्त से सबसे चर्चित कपल में से एक थे, जिनकी प्रेम कहानी किसी से छुपी नहीं थी। एक्ट्रेस को अच्छे से समझने के बाद मंसूर अली खान ने उन्हें प्रपोज किया। हालांकि, शर्मिला टैगोर ने उनसे शादी करने के पहले एक शर्त रखी थी, जिसके बारे में हर किसी को पता है। 70 के दशक की इस एक्ट्रेस ने कहा था कि अगर वह तीन छक्के अगले मैच में मारेंगे तो वो शादी के लिए हां कह देंगी और वहीं हुआ। अब हाल ही में शर्मिला टैगोर को लेकर नया खुलासा हुआ है। जी हां, सोहा अली खान ने बताया कि उनकी मां शर्मिला अपने पति से पहले उठकर चेहरे पर मेकअप लगाती थीं।
शर्मिला टैगोर पति के उठने से क्यों करती थीं मेकअप
सोहा अली खान ने अपने पॉडकास्ट में सोनाक्षी सिन्हा से का स्वागत किया था। इस दौरान उन्होंने प्यार और रिश्तों के बारे में खुलकर बात की। सैफ अली खान की बहन ने एक पुराना किस्सा बताते हुए कहा, ‘मैं कुणाल खेमू के सामने बिना मेकअप के ज्यादा कम्फरटेबल रहती हूं। हालांकि मेरी मां ने मुझे एक बार कहा था कि जब उनकी शादी हुई तो वह पापा से पहले उठकर हल्का-फुल्का मेकअप करती थीं।’ सोहा ने आगे यह भी बताया कि शर्मिला ऐसा क्यों करती थीं। उन्होंने कहा, ‘मेकअप करने के बाद वह फिर सो जाती थीं क्योंकि उन्हें लगे कि वह शर्मिला टैगोर हैं और वह उठने के बाद उन्हें ही देखते रहें।’
सोनाक्षी सिन्हा का रिएक्शन वायरल
इस बातचीत के दौरान सोनाक्षी सिन्हा कहती हैं कि क्या आपको लगता है कि चीजें ऐसे होती हैं। उन्होंने कहा, ‘अट्रैक्शन के लिए प्यार और समर्पण जरूरी है। मैं सच में इन सब के बारे में ध्यान नहीं देती। यह लुक्स से परे होता है। मुझे एहसास होता रहता है कि मैं किस बात से अट्रैक्ट होती हूं। वो जैसे हैं वैसे ही और जैसा वह मुझे फील करवाते है… वो मायने रखता है।’
सोनाक्षी सिन्हा ने पति जहीर की बताई खासियत
बॉलीवुड एक्ट्रेस ने आगे यह भी कहा कि ‘वह ऐसे इंसान हैं, जिन्होंने मुझे हमेशा कॉन्फिडेंट महसूस कराया है, चाहे मैं कैसी भी दिखूं… वह मेरी सबसे बुरी तस्वीरें लेते हैं और जब मैं इसका कारण पूछती हूं तो वह कहते हैं… मुझे उस पल में तुम बहुत खूबसूरत लगती हो।’
ये भी पढे़ं-
‘धुरंधर’ का रहमान डकैत बन अक्षय खन्ना ने मचाया तहलका, सोशल मीडिया पर जमकर हो रही तारीफ
‘धुरंधर’ के बाद अब दिसंबर 2025 में ये बॉलीवुड फिल्में करेंगी धमाका, मिस न करें लिस्ट