
फोल्डेबल आईफोन
Apple foldable iPhone: एप्पल का पहला फोल्डेबल आईफोन पिछले कई सालों में कंपनी के सबसे मच अवेटेड प्रोडक्ट्स में से एक बनने जा रहा है। चीन से सामने आई नई लीक ने शुरुआती अफवाहों को और भी पुख्ता कर दिया है। अपकमिंग डिवाइस जिसे फिलहाल आईफोन फोल्ड के नाम से जाना जा रहा है। एप्पल के 2026 आईफोन लाइनअप में शामिल होने की उम्मीद है और यह फोल्डेबल स्मार्टफोन कैटेगरी में कंपनी की आधिकारिक एंट्री हो सकता है।
डिजिटल चैट स्टेशन की तरफ से वीबो पर पोस्ट की गई एक नई लीक में दावा किया गया है कि फोल्डेबल आईफोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर होगा, जैसा कि एंड्रॉइड ब्रांड के कई बुक-स्टाइल फोल्डेबल फोन में देखा गया है। अगर यह जानकारी सही है तो डिवाइस में फेस आईडी बिल्कुल नहीं होगी। इसके साथ ही ऐप्पल इस पहली पीढ़ी के मॉडल के लिए अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर को भी लागू करने से बच सकता है।
ऐसी रूमर्स हैं कि iPhone Fold में 7.58 इंच का इंटरनल डिस्प्ले होगा जो अंदर की ओर मुड़ जाएगा जिससे यह Apple का अब तक का सबसे बड़ा iPhone स्क्रीन बन जाएगा। इस मुख्य पैनल में अंडर-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा भी हो सकता है, जिससे Apple को फोल्डेबल स्क्रीन पर एक क्लियर कटआउट से बचने में मदद मिलेगी। बाहरी कवर की स्क्रीन का साइज 5.25 इंच होने की उम्मीद है, जिसमें फ्रंट कैमरे के लिए एक स्टैंडर्ड होल-पंच कटआउट होगा। डिस्प्ले के ये साइज इस डिवाइस को बाजार में मौजूद अधिकांश बुक-स्टाइल फोल्डेबल लैपटॉप की श्रेणी में रखते हैं।
48MP सेंसर के साथ डुअल रियर कैमरे
आईफोन फोल्ड के रियर में डुअल कैमरा सेटअप होने की उम्मीद है, जिसमें कम से कम एक सेंसर 48MP रेजोल्यूशन वाला होगा। यह एप्पल के प्रो मॉडल्स की तुलना में एक ईजी सिस्टम लग सकता है लेकिन यह जानबूझकर किया गया हो सकता है। अपने पहले फोल्डेबल फोन के लिए एप्पल शायद भारी-भरकम मल्टी-लेंस कैमरा सिस्टम लगाने के बजाय ओवरऑल डिजाइ जिसमें खास तौर से वजन, मोटाई और हिंज की मजबूती को प्रायोरटी दे रहा है।
फोल्डेबल आईफोन 2026 में आने की उम्मीद
कई लीक से पता चलता है कि एप्पल 2026 के लिए सामान्य से बड़ा लाइनअप तैयार कर रहा है। साल की शुरुआत आईफोन 17e से हो सकती है, जबकि फॉल सीजन में लॉन्च होने वाले फोन्स में आईफोन 18 प्रो, आईफोन 18 प्रो मैक्स और एप्पल का पहला फोल्डेबल फोन शामिल हो सकता है जिसे अस्थायी रूप से आईफोन फोल्ड या शायद आईफोन अल्ट्रा कहा जा रहा है।
ये भी पढ़ें
OnePlus 15R, OnePlus Pad Go2 आज भारत में होंगे लॉन्च, जानें कहां देखें लाइवस्ट्रीम
