जदयू नेता को बुरी तरह पीटा गया- India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
जदयू नेता को बुरी तरह पीटा गया

भागलपुर में जदयू महानगर अध्यक्ष राजदीप उर्फ राजा यादव की बदमाशों ने शनिवार को बीच सड़क पर जमकर पिटाई कर दी। मामला विश्वविद्यालय क्षेत्र के परबती चौक के पास का है। जहां बदमाशों ने राजा यादव को भरे बाजार में घसीट-घसीटकर लाठी-डंडों से मारा। बदमाशों ने मार-मार उनके कपड़े भी फाड़ दिए। जदयू नेता बदमाशों से अपनी जान की भीख मांगते रहे लेकिन गुंडे उनकी लाठी डंडे और लात-घुसों से पिटाई करते रहे, जब पिटाई से मन भर गया तो गुंडों ने उनसे पैर पकड़वाकर माफी मंगवाया। इसके बाद आरोपियों ने उनकी पिटाई का वीडियो भी बनाकर वायरल कर दिया। 

जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट

मामले को लेकर बताया जा रहा है कि दो पक्षों के बीच 40 कट्ठे जमीन को लेकर वर्षों से विवाद चल रहा था। जिसमें जदयू नेता हस्तक्षेप करने पहुंचे थे, इसी दौरान उनकी पिटाई कर दी गई। पिटने वाले लोगों का कहना है कि ये प्लॉट उनका है और राजा यादव इस जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहा था। मारपीट की ये घटना सड़क पर लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई। इधर, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर दो थानों की पुलिस पहुंची। पुलिस से जदयू नेता ने लिखित में शिकायत कर बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

क्या था पूरा मामला

मामले को लेकर राजा यादव के एक करीबी का कहना है कि प्लॉट पर काम चल रहा था। राजा यादव पास की दुकान में ही बैठे हुए थे। तभी कन्हैया यादव, धननंजय यादव और पलटू यादव समेत 10 लोग मजदूरों को पिटने लगें, मशीनों को फेंकने लगे और काम को बंद करवा दिया। इस बात की सूचना पाकर जब राजा यादव मौके पर पहुंचे तो आरिपियों ने बीच सड़क पर उनकी ही पिटाई शुरू कर दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें स्थानीय रेफरल अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया।

(भागलपुर से सुशील की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें:

भागलपुर में कोर्ट का आदेश, डीएम और 3 अधिकारियों की गाड़ी बेचकर फरियादी को दिया जाए पैसा

जहानाबाद में मतदान के दौरान दो गुटों के बीच मारपीट, दो राउंड फायरिंग के बाद पहुंची पुलिस





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version