dog attack

Image Source : REPRESENTATIVE PIC
एक दर्जन कुत्तों ने मिलकर एक 10 साल के बच्चे को नोच खाया

करनाल: हरियाणा के करनाल से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक 10 साल के बच्चे को कुत्तों ने नोच खाया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। मामला करनाल के घरौंडा हलके के शेखपुरा खालसा गांव का है। बच्चा खेतों में कटी पतंग पकड़ने गया था। इसी दौरान 10-12 कुत्तों ने उसे घेर लिया और नोच खाया।

क्या है पूरा मामला?

हरियाणा के करनाल में एक 10 साल के बच्चे की दर्दनाक मौत हुई है। बच्चे को कई कुत्तों ने घेर लिया और नोच खाया, जिससे उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बच्चा कटी पतंग को पकड़ने के लिए खेतों में गया था। वहां पर 10 से 12 कुत्तों ने उसे घेर लिया। जब बच्चा काफी देर तक घर नहीं पहुंचा तो परिजन उसको ढूंढने के लिए खेतों में पहुंचे। वहां पर कई कुत्ते, बच्चे को नोचते हुए मिले। कुत्तों ने बच्चे के सिर और टांगों को बुरी तरह से नोच डाला था। 

पुलिस का बयान आया सामने

घरौंडा थाना पुलिस जांच अधिकारी तेजपाल ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी। तमाम जानकारियां जुटाने के बाद बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। जांच अधिकारी ने बताया कि शेखपुरा खालसा गांव का 10 वर्षीय बच्चा पतंग ढूंढने के लिए खेतों की तरफ चला गया, जहां पर कुत्तों ने घेर कर उसे नोच डाला, जिससे बच्चे की मौत हो गई।

ग्रामीणों ने बताया कि इस घटना से पूरा गांव दहशत के माहौल में है। उन्होंने बताया कि प्रशासन से मिलकर इस समस्या का समाधान करने की तैयारी की जा रही है, जिससे भविष्य में इस प्रकार की घटना ना हो। इससे पहले  एक भैंस को कुत्तों ने नोच डाला था।

गांव के सरपंच ने क्या कहा?

गांव के सरपंच हंसवीर ने बताया कि इस घटना से पूरा गांव दहशत के माहौल में है। उन्होंने बताया कि प्रशासन से मिलकर इस समस्या का समाधान करने की तैयारी की जा रही है, जिससे भविष्य में इस प्रकार की घटना ना हो। यह कुत्ते अब आदमखोर हो चुके हैं। जल्द इनका समाधान निकाला जाएगा। (इनपुट: अमित भटनागर)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version