9 साल बाद री-रिलीज हुई सनम तेरी कसम
साल 2016 में रिलीज हुई ‘सनम तेरी कसम’ एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। 9 साल बाद इस फिल्म को री-रिलीज किया गया है, जो अब थियेटर्स में धूम मचा रही है। भले ही ये फिल्म 2016 में नहीं चल सकी हो, लेकिन अब इसे दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म गर्दा उड़ा रही है। फिल्म ने री-रिलीज होने के साथ ही दो दिन में 9 करोड़ कमा लिए हैं। इस रोमांटिक फिल्म को 7 फरवरी को री-रिलीज किया गया था, जिसकी कमाई ने सबको चौंका दिया है। खुद फिल्म की एक्ट्रेस मावरा होकेन भी फिल्म का जबरदस्त कलेक्शन देखकर हैरान हैं।
री-रिलीज होते ही छाई सनम तेरी कसम
मावरा होकेन ने भी सनम तेरी कसम की री-रिलीज को मिल रही प्रतिक्रिया पर अपनी खुशी जाहिर की है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर की है। जिसमें सिनेमाघरों में राधिका राव और विनय सप्रू के निर्देशन में बनी ‘सनम तेरी कसम’ देखने वालों की भीड़ जमा है। इस फोटो में फिल्म को लेकर दर्शकों का क्रेज साफ देखने को मिल रहा है। ये देखने के बाद पाकिस्तान में बैठी नई-नवेली दुल्हनिया मावरा की खुशी का ठिकाना नहीं रह गया है। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर अपनी खुशी जाहिर की है।
फिल्म की सक्सेस से खुश हुईं मावरा
मावरा ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘यह हैरान करने वाला है दोस्तों। मैंने सुना कि हम कुछ रिकॉर्ड्स बना रहे हैं। हर जगह हाउसफुल चल रहा है। आप सबका बहुत-बहुत शुक्रिया और बहुत सारा प्यार।’ मावरा होकेन के पोस्ट से एक बात तो जाहिर है कि वह अपनी फिल्म को दर्शकों से मिल रहे रिस्पॉन्स को लेकर बेहद खुश हैं।
मावरा होकेन का पोस्ट
सनम तेरी कसम से मावरा को मिली थी पहचान
बता दें, मावरा पाकिस्तान की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं और उन्हें बॉलीवुड फिल्म सनम तेरी कसम से पहचान मिली थी। ये उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म थी। सनम तेरी कसम में मावरा ‘सरस्वती उर्फ सरू’ के किरदार में दिखाई दी थीं और उनकी अदाकारी और खूबसूरती को भारतीय दर्शकों ने भी खूब सराहा। यही वजह है कि सिर्फ पाकिस्तान में ही नहीं भारत में भी काफी चाहने वाले हैं। इस फिल्म में मावरा के साथ हर्षवर्धन राणे मुख्य भूमिका में दिखाई दिए थे। हाल ही में, मावरा ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड अमीर गिलानी से निकाह किया है। अमीर, मावरा के साथ कई पाकिस्तानी शोज का हिस्सा रह चुके हैं।