
डोनाल्ड ट्रंप (R) एलन मस्क (L)
Donald Trump Vs Elon Musk: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अरबपति कारोबारी एलन मस्क के बीच खराब हुए रिश्ते अब एक बार फिर पटरी पर लौटते हुए नजर आ रहे हैं। एलन मस्क ने खुद संबंधों को सुधारने की पहल की है। ट्रंप से बहस के बाद अब मस्क को इसका पछतावा हो रहा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने कहे गए शब्दों पर दुख जताते हुए कहा है कि ट्रंप पर लिखते समय उन्होंने सीमाएं लांघ दीं, जिसका उन्हें दुख है।
एलन मस्क ने क्या कहा?
बुधवार को एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में अपनी भावनाओं का इजहार किया है। मस्क ने एक्स पर लिखा, “मुझे पिछले सप्ताह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बारे में की गई अपनी कुछ पोस्ट पर खेद है। मैंने सीमा लांघ दी।”
यह भी पढ़ें:
इमरान खान के जेल से रिहा होने की अटकलें तेज, बड़ा सवाल- क्या ऐसा होने देगी पाकिस्तानी सेना