
श्लोका मेहता, आकाश अंबानी और आनंद पीरामल।
अंबानी परिवार की बहुओं का क्रेज किसी फिल्मी हीरोइन से कम नहीं है। लोगों को इनका अंदाज और स्टाइल काफी पसंद आता है। जब भी ये स्पॉट की जाती हैं, सारी लाइमलाइट यही लूट लेती हैं। इनके कपड़े, इनके मेकअप और तेवर की चर्चा शुरू हो जाती हैं और ठीक ऐसा ही इस बार भी हुआ है। अंबानी परिवार एक शादी में शामिल हुआ, जिसके वीडियो अब काफी वायरल हो रहा है और इनकी काफी चर्चा भी है। इन वीडियो में अंबानी परिवार की बड़ी बहू श्लोका मेहता नजर आ रही हैं, जिन पर लोगों का सारा फोकस है। सामने आए इस वीडियो में उनका अंदाज हमेशा से बिल्कुल जुदा है और वो अपने चार्म से लोगों को दीवाना बना रही हैं। श्लोका मेहता पहली बार इस तरह किसी इवेंट में बब्ली अंदाज में नजर आईं। उनका चुलबुलापन लोगों को भा गया है और अब उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं।
मस्ती में डूबी दिखीं श्लोका
सामने आए वीडियो को देखने के बाद लोग उनके कपड़ों से लेकर उनके बर्ताव की तारीफ कर रहे हैं और इसके साथ एक बार फिर वो अपने स्टाइल और एलिगेंस के लिए सुर्खियों में हैं। इस बार मौका था एक करीबी दोस्त की शादी का, जहां श्लोका ने न सिर्फ अपने डांस मूव्स से बल्कि अपने शानदार लुक से भी सबका ध्यान खींचा। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में श्लोका को पति आकाश अंबानी के साथ बारात में मस्ती करते और जमकर नाचते हुए देखा जा सकता है। उनके साथ ईशा अंबानी के पति आनंद पीरामल भी जमकर डांस कर रहे हैं। श्लोका वीडियो में काफी उत्साहित और खुश नजर आ रही हैं। वो आकाश और आनंद के साथ खूब मस्ती करती दिख रही हैं।
यहां देखें वीडियो
साड़ी ने खींचा सभी का ध्यान
श्लोका मेहता ने इस खास मौके के लिए एक चमकीली नारंगी रंग की रेशमी साड़ी चुनी है, जिसमें सुनहरे बॉर्डर और बारीक खूबसूरत कढ़ाई की गई थी। उनकी साड़ी न सिर्फ पारंपरिक भारतीय शिल्प का प्रतीक थी, बल्कि उसमें आधुनिक सौंदर्य का भी अद्भुत समावेश देखने को मिला। साड़ी को उन्होंने बेहद स्टाइलिश तरीके से पिन किया था, जिससे उनके लुक को एक एलिगेंट टच मिला। साड़ी के अलावा उनका ब्लाउज भी शानदार था। उन्होंने इस खास मौके के लिए अंगरखा ब्लाउज चुना था। फैशन में कंट्रास्ट के साथ प्रयोग करते हुए, श्लोका ने साड़ी के साथ गहरे हरे रंग का थ्री-फेर्थ आस्तीन वाला ब्लाउज पहना, जिसमें किनारों ग्लोल्ड जरी का काम किया हुआ था। उनका यह लुक स्टाइल स्टेटमेंट बन गया है और अब फैशन प्रेमिय इसे जरूर कॉपी करेंगे।
इस तरह पूरा किया खूबसूरत लुक
श्लोका की ज्वेलरी भी उनके लुक का मुख्य आकर्षण रही। उन्होंने चमकीले हरे पन्ने जड़े सिल्वर नेकलेस, मैचिंग चूड़ियां और स्टेटमेंट इयररिंग्स पहने, जो उनके पूरे आउटफिट में और खास बना रहे थे। मेकअप की बात करें तो श्लोका ने पॉलिश्ड लेकिन सॉफ्ट लुक चुना। चमकदार आईशैडो, डिफाइन्ड पलकें, हल्का ब्लश, रेडिएंट हाइलाइटर और न्यूड लिपस्टिक से उनका मेकअप पूरा हुआ था। उनके बालों को ताजे फूलों से सजे हुए स्लीक बन में स्टाइल किया गया था, जो आउटफिट के साथ परफेक्टली जा रहे थे
आकाश और श्लोका की दिखी शानदार केमिस्ट्री
शादी के इस उत्सव में श्लोका की मौजूदगी ने न सिर्फ फैशन के लिहाज से बल्कि एक खुशमिजाज और एनर्जेटिक शख्सियत के रूप में भी सबको प्रभावित किया। आकाश अंबानी के साथ उनकी केमिस्ट्री और खुशी से झूमते पल लोगों का दिल जीत लिए। ये खास पल एक आइकॉनिक मोमेंट बन गया और जहां लोग श्लोका को सिंपल और सादगी से भरी हुई महिला के रूप में जानते थे, उन्हें जिंदादिल शख्सियत भी देखने को मिली। बता दें, इसी शादी के एक प्री-वेडिंग इवेंट में वो ब्लू रंग का अनारकली गाउन पहनकर भी नजर आई थीं। इस इवेंट से उनका गाना गाते हुए वीडियो वायरल हुआ था।