
प्रतीकात्मक तस्वीर
गुजरात के अहमदाबाद में 12 जून को भीषण विमान हादसा हुआ था। इस हादसे में 297 लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे के 28 घंटे के भीतर ही विमान के ब्लैक बॉक्स को भी बरामद किया जा चुका है। ब्लैक बॉक्स की जांच के बाद ही यह समझ आ पाएगा कि विमान के अंदर अंतिम क्षणों में क्या हो रहा था। इस बीच हादसे में मारे गए लोगों के सैंपल और उनके परिजनों के सैंपलों को मैच कर मरने वालों की पहचान की जा रही है। ऐसे में अब यह जानकारी सामने आई है कि विमान में सवाल 16 लोगों के डीएनए सैंपल मैच हुए हैं। अबतक कुल 9 लोगों के शवों को उनके परिवार वालों को सौंप दिया गया है।