
Iga Swiatek
Iga Swiatek Wimbledon Open 2025 Women Singles: विंबलडन ओपन 2025 में वुमेंस सिंगल्स का खिताब पोलैंड की इगा स्वियातेक ने जीत लिया है। उन्होंने फाइनल मुकाबले में अमांडा अनिसिमोवा को 6-0, 6-0 से हरा दिया। इगा के आगे अमांडा बिल्कुल नहीं टिक पाईं। उनके दबदबे का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अमांडा मैच में एक भी गेम नहीं जीत पाईं। पिछले कुछ समय से वह बेहतरीन लय में चल रही थीं और यहां पर उन्होंने अपनी क्लास दिखाई है। इगा ने पहली बार विंबलडन का खिताब जीता है।
इगा के सामने नहीं टिक सकी विरोधी खिलाड़ी
मैच की शुरुआत से ही इगा स्वियातेक ने आक्रामक रुख अपनाया। उन्होंने मैच में बेहतरीन बैकहैंड का इस्तेमाल किया। उनके सामने अमांडा अनिसिमोवा का प्रदर्शन बहुत ही निराशजनक रहा, जब अमांडा ने सेमीफाइनल में टेनिस में दुनिया की नंबर-1 खिलाड़ी आर्यना सबालेंका को पटखनी दी थी, लेकिन फाइनल में उनका जादू नहीं चल पाया। इसी वजह से वह बिना गेम जीते लगातार दो सेट हार गईं और उन्होंने मुकाबला भी गंवा दिया।
57 मिनट में ही जीत लिया मुकाबला
1911 के बाद पहली बार ऐसा हुआ है, जब विंबलडन ओपन के फाइनल में बिना गेम हारे कोई प्लेयर खिताब जीत गई हो। स्वियातेक ने सेंटर कोर्ट पर धूप भरी दोपहर में केवल 57 मिनट में 13वीं वरीयता प्राप्त 23 साल की अमांडा अनिसिमोवा को धूल चटाई। इस तरह विंबलडन को लगातार आठवीं बार पहली महिला चैंपियन मिली।
इगा स्वियातेक ने जीता छठा ग्रैंड स्लैम
इगा स्वियातेक के करियर का ये कुल छठा ग्रैंडस्लैम खिताब है। इससे पहले उन्होंने चार फ्रेंच ओपन (2020, 2022, 2023, 2024) और एक बार यूएस ओपन (2022) का ग्रैंडस्लैम अपने नाम किया था। वह अभी तक ऑस्ट्रेलियन ओपन का ग्रैंडस्लैम नहीं जीत सकी हैं। वहीं पेरिस ओलंपिक 2024 में उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था।
यह भी पढ़ें:
नितीश रेड्डी को लगी बेन स्टोक्स की गेंद, धड़ाम से मैदान में गिर पड़े; बदलना पड़ा हेलमेट
T20I क्रिकेट में टूटा विश्व कप मैच का वर्ल्ड रिकॉर्ड, एक ही मुकाबले में बिना शतक लगे बने इतने रन