डिप्टी सीएम अजित पवार
Image Source : PTI
डिप्टी सीएम अजित पवार

महाराष्ट्र में आर्थिक रूप से वंचित महिलाओं के लिए बनाई गई लड़की बहन योजना के तहत 14,000 से अधिक पुरुषों ने धोखाधड़ी से वित्तीय लाभ प्राप्त किया है। ये खुलासा होने के बाद से महाराष्ट्र की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। 

पुरुषों के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई

उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार की लड़की बहन योजना का धोखाधड़ी से हिस्सा बनने वाले पुरुषों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्हें दी गई राशि वसूल की जाएगी। पवार का यह बयान इन खबरों के बीच आया है कि इस योजना के 14,000 पुरुष लाभार्थी हैं। 

पुरुषों से पैसा लिया जाएगा वापस

पवार ने संवाददाताओं से कहा, ‘लड़की बहन योजना गरीब महिलाओं की मदद के लिए शुरू की गई थी। पुरुषों को इसका लाभार्थी बनाने का कोई कारण नहीं है। हम उन्हें दिया गया पैसा वापस लेंगे। अगर वे सहयोग नहीं करते हैं, तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।’ 

योजना के कामकाज की होती रहेगी समीक्षा

उन्होंने कहा, ‘सरकारी नौकरी करने वाली कुछ महिलाएं भी लाभार्थी बन गई थीं, लेकिन हमने उनके नाम हटा दिए। जैसे-जैसे हम योजना के कामकाज की समीक्षा करते रहेंगे, हम ऐसे नाम हटाते रहेंगे।’

जानिए क्या है ये योजना?

बता दें कि इस योजना के तहत महिलाओं को 1500 रुपये प्रति माह सहायता मिलती है। पात्रता हेतु निश्चित वार्षिक पारिवारिक आय समेत कुछ शर्तें लगाई गई हैं। यह योजना पिछले साल अगस्त में शुरू हुई थी। इसे नवंबर 2024 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाली महायुति की शानदार जीत के प्रमुख कारणों में से एक माना जाता है। 

 21 से 65 साल की उम्र की महिलाएं हैं इसकी पात्र

पिछले साल शुरू की गई इस योजना के तहत 21 से 65 साल की उम्र की उन महिलाओं को 1,500 रुपये प्रति माह देने का वादा किया गया है, जिनके परिवारों की सालाना कमाई 2.5 लाख रुपये से कम है। (भाषा के इनपुट के साथ)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version