IND vs ENG
Image Source : GETTY
शुभमन गिल और डॉन ब्रैडमैन

भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 2 विकेट खोकर 174 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए हैं। शुभमन गिल 78 और केएल राहुल 87 रन बनाकर नाबाद हैं। भारत अब इंग्लैंड से 137 रन पीछे है।

इससे पहले इंग्लैंड ने पहली पारी में 669 रन का स्कोर खड़ाकर 311 रन की विशाल बढ़त हासिल की। इसके जवाब में टीम इंडिया का आगाज बेहद खराब रहा। पहले 2 विकेट 0 रन पर ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद गिल और केएल ने मोर्चा संभालते हुए भारत की दूसरी पारी को संभाला। अब चौथे टेस्ट के आखिरी दिन दोनों बल्लेबाजों की कोशिश ज्यादा से ज्यादा समय तक क्रीज पर बिताने की होगी ताकि इंग्लैंड को जीत से दूर किया जा सके। इस दौरान कप्तान शुभमन गिल के पास सुनील गावस्कर का बहुत बड़ा कीर्तिमान तोड़ने का सुनहरा मौका होगा। 

गिल इतिहास रचने की दहलीज पर

दरअसल, भारतीय कप्तान शुभमन गिल मौजूदा टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनके बल्ले से 4 मैचों की 8 पारियों में करीब 100 के औसत से अब तक 697 रन आ चुके हैं। गिल अगर अपने खाते 78 रन का और इजाफा कर देते हैं, तो वह विदेशी धरती पर एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। अभी यह कीर्तिमान लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर के नाम पर है। उन्होंने 1971 के वेस्टइंडीज दौरे पर 774 रन बनाए थे।  

विदेशी धरती पर एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय

  • 774 – सुनील गावस्कर, भारत का वेस्टइंडीज दौरा, 1971
  • 697* – शुभमन गिल, भारत का इंग्लैंड दौरा, 2025
  • 692 – विराट कोहली, भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा, 2014
  • 642 – दिलीप सरदेसाई, भारत का वेस्टइंडीज दौरा, 1971

शुभमन गिल की नजरें एक टेस्ट सीरीज में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने पर भी टिकी हैं। इसके लिए उन्हें सिर्फ 114 रनों की दरकार है। अगर गिल मैनचेस्टर टेस्ट या फिर केनिंग्टन ओवल में आखिरी टेस्ट खत्म होने तक इस सीरीज में कुल 811 रन बनाने में सफल हो जाते हैं, तो वह डॉन ब्रैडमैन का वर्ल्ड रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान बन जाएंगे।

एक टेस्ट सीरीज में सबले ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान

  • डॉन ब्रैडमैन – 810
  • ग्राहम गूच – 752
  • सुनील गावस्कर – 732
  • डेविड गॉवर – 732 
  • गैरी सोबर्स – 722
  • डॉन ब्रैडमैन –  715
  • ग्रीम स्मिथ – 714
  • ग्रेग चैपल – 702 
  • शुभमन गिल – 697*

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version