Madhya Pradesh
Image Source : REPORTER INPUT
VIT यूनिवर्सिटी के 2 छात्र झरने में डूब गए

सीहोर: मध्य प्रदेश के सीहोर में पिकनिक मनाने आए VIT यूनिवर्सिटी के छात्रों के साथ हादसा हो गया है। यहां सेल्फी लेने के चक्कर में 2 छात्र झरने में बह गए और उनकी मौत हो गई। अभी तक छात्रों के शव बरामद नहीं हुए हैं। 

क्या है पूरा मामला?

मामला मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से 50 किलोमीटर दूर का है। VIT यूनिवर्सिटी के पांच छात्र कोठरी के पास खींवनी अभ्यारण के भैरूखा झरने पर घूमने गए थे। इस दौरान झरने में डूबने से हेमंत और सीमुख नाम के 2 छात्रों की मौत हो गई। 

मामला इछावर थाना क्षेत्र के भेरूखो झरने का है। इछावर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है। जानकारी के अनुसार, वीआईटी कॉलेज कोठरी में पढ़ने वाले छात्र खिवनी अभयारण्य के भेरुखो झरने पर पिकनिक मनाने आए थे, तभी सेल्फी लेने के लिए एक छात्र झरने में जाने लगा और पानी के तेज बहाव की वजह से डूबने लगा। इसी दौरान उसे बचाने के लिए उसका दोस्त झरने में गया और वह भी उसके साथ डूब गया।


 

घटना की सूचना मिलते ही इछावर थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे लेकिन रात ज्यादा होने के कारण रेस्क्यू नहीं हो सका और शव बरामद नहीं हुए। पिकनिक मनाने आए कुछ छात्र आंध्र प्रदेश और कुछ गुजरात के बताए जा रहे हैं। यह सब वीआइटी कॉलेज के छात्र हैं। सुरक्षा के लिए झरने के पास फिलहाल वन विभाग की टीम को नियुक्त किया गया है।

इच्छावर टीआई का सामने आया बयान 

इच्छावर टीआई ने बताया, “झरने में डूबने से हेमंत और सीमुख की मौत का मामला इच्छावार क्षेत्र के भेरुखा के झरने का है। इच्छावर पुलिस मौके पर है और एसडीआरएफ की टीम कल से ही रेस्क्यू चल रहा है।” उन्होंने कहा कि पांच छात्र थे, उसमें से दो की मौत हो गई और तीन छात्र अभी सुरक्षित हैं और इच्छावर थाने में हैं। अभी तक रेस्क्यू जारी है और हम कल से ही पूरा प्रयास कर रहे हैं। (इनपुट: सीहोर से राहुल मालवीय)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version