महाकाल मंदिर में की गई पूजा-अर्चना।
Image Source : ANI
महाकाल मंदिर में की गई पूजा-अर्चना।

सावन का महीना शुरू हो गया है। ये पूरा महीना भगवान शिव को समर्पित होता है। वहीं आज सावन का तीसरा सोमवार है। ऐसे में सावन के तीसरे सोमवार के दिन देशभर के शिव मंदिरों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी हुई है। सावन में सोमवार का अधिक महत्व माना जाता है, लोग इस दिन व्रत-पूजन इत्यादि बड़े धूमधाम से करते हैं। इस माह में ही लोग कावंड़ लेकर आते हैं और शिव जी को गंगाजल अर्पित करते हैं।

देशभर के मंदिरों में दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालु-

वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में सावन के तीसरे सोमवार पर मंगल आरती की गई। 

काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतार देखने को मिली। इस दौरान प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा कराई गई। 

अहमदाबाद के कोटेश्वर महादेव मंदिर में सावन के तीसरे सोमवार पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। यहां श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की।

राजधानी दिल्ली के चांदनी चौक में स्थित गौरी शंकर मंदिर में श्रद्धालुओं के सावन के तीसरे सोमवार पर पूजा-अर्चना की।

अयोध्या के क्षीरेश्वर नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं ने सावन के तीसरे सोमवार पर पूजा-अर्चना की। 

उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। यहां सोमवार के तीसरे सोमवार पर मंगल आरती की गई। 

देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ देखी गई। यहां सावन के तीसरे सोमवार पर पूजा-अर्चना की गई। 

राजस्थान के तारकेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं ने सावन के तीसरे सोमवार पर पूजा-अर्चना की।

हरिद्वार के दक्षेश्वर महादेव मंंदिर में श्रद्धालुओं ने सावन के तीसरे सोमवार पर पूजा-अर्चना की। 

अयोध्या के नागेश्वर नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। यहां श्रद्धालुओं ने सावन के तीसरे सोमवार पर पूजा-अर्चना की।

 

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version