
पिता के साथ दिलीप जोशी।
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ हर किसी का पसंदीदा शो है। सालों से लगातार ये शो लोगों का मनोरंजन कर रहा है। हर उम्र, हर वर्क के लोग इस शो के देखना काफी पसंद ककते हैं। ठीक 17 साल पहले छोटे पर्दे पर शुरू हुई गोकुलधाम सोसाइटी की कहानी अब काफी आगे निकल चुकी है। शो में नजर आने वाली टप्पू सेना अब बड़ी हो गई है, कई एक्टर्स अब बदल गए हैं, दया बेन का सालों से इंतजार हो रहा है। ये सारी बातें इस शो की लोकप्रियता जाहिर करती हैं। बीते सालों में कई विवादों में घिरने के बाद भी शो टीआरपी की रेस से बाहर नहीं हुआ और इसके हर करिदार लोगों का खूब प्यार मिला। लोगों के बीच सबसे लोकप्रिय होने वाले किरदार की बात करें तो ये कोई और नहीं बल्कि जेठा लाल का लीड किरदार है, जो लोगों का फेवरेट है।
कैसा है जेठालाल का किरदार
जेठालाल का किरदार एक फैमिली मैन का है, जो अपने परिवार से बहुत प्यार करता है। इतना ही नहीं वो एक अच्छा बेटा है जो अपने पिता का सम्मान तो करता ही है, साथ ही उनके हर फैसले को मानता भी है। इस किरदार को निभाया है फेमस एक्टर दिलीप जोशी ने, जो गुजराती थिएटर का बड़ा नाम हैं। दिलीप कई सालों से लोगों को हंसा रहे हैं। उन्होंने छोटे पर्दे के जरिए घर-घर में न सिर्फ अपनी पहचान बनाई बल्कि वो एक बाप-बेटे के खूबसूरत रिश्ते को भी स्थापित किया, जहां सम्मान, डर, प्यार, फिक्र की झलक दिखी। शो में जेठालाल के पिता के रोल में अमित भट्ट नजर आए। दोनों के बीच के तालमेल को लोगों ने खूब सराहा है।
यहां देखें वीडियो
रियल पापा से भी खास रिश्ता
अब हाल ही में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के 17 साल के सेलिब्रेशन में जेठालाल अपने रील नहीं बल्कि रियल पापा के साथ नजर आए। इस दौरान उनके साथ उनकी मां भी नजर आईं। एक्टर यहां भी एक आदर्शवादी बेटे बनकर उबरे। उन्होंने न सिर्फ अपने माता-पिता को मंच पर स्थान दिया, बल्कि वो उनको संभालते, उनका हाथ थामे और टिकाते हुए नजर आए। इसकी झलक एक वीडियो के जरिए सामने आई है, जिसमें दोनों के बीच की बॉन्डिंग साफ देखने को मिल रही है। इस वीडियो से साफ जाहिर हो रहा है कि दिलीप जोशी और उनके पिता के बीच काफी करीबी रिश्ता है।
लोगों का रिएक्शन
इस वीडियो को देखने के बाद लोग दिलीप जोशी की तारीफें करते नहीं थक रहे हैं। इतना ही नहीं कई लोगों का कहना है कि जेठालाल रील ही नहीं रियल लाइफ में भी बेस्ट बेटे हैं। एक शख्स ने लिखा, ‘दिलीप जोशी कितने सिंपल हैं और उनके माता-पिता भी उनकी तरह ही सादगी भरे हैं।’ एक अन्य शख्स ने लिखा, ‘दिलीप जोशी बेस्ट बेटे हैं।’ एक शख्स ने लिखा, ‘दिलीप अपने मम्मी-पापा की परवाह करते हैं और वो भी उन्हें बहुत चाहते हैं।’