
माय मिस्टर
2018 में रिलीज हुई इस सीरीज ने अपनी इमोशनल कहानी से दुनिया भर के दर्शकों का दिलों को छू लिया। ‘सैयारा’ के खुमार के बीच अब एक रोमांटिक सीरीज की कहानी चर्चा में बनी हुई है। वो कोरियाई ड्रामा है, जिसने बिना किसी खतरनाक एक्शन सीन्स और दिखावट के दिलों को गहराई से छुआ। 16 एपिसोड की ये सीरीज आज से ठीक सात साल पहले बिना किसी धमाकेदार प्रमोशन के रिलीज हुई थी और दुनिया भर के दर्शकों के बीच लोकप्रिय हो गई, जिसने अनगिनत लोगों को रुला दिया। इस सीरीज की खासियत यह है कि इसमें प्यार को बहुत सहजता से दिखाया गया है। इसमें न तो कोई दिखावा है और न ही मसाला है। इसके बजाय यह जीवन के वास्तविक दर्द और अकेलेपन को दिखाती है। इसी वजह है इसे IMDb पर 9.0 रेटिंग मिली है।
2008 में रिलीज हुई थी ये धांसू सीरीज
हम ‘माई मिस्टर’ (माई अहजुसी) की बात कर रहे हैं जो 2018 में आई थी। यह पार्क डोंग-हून की कहानी है जो एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति है और शांत दुखों से भरी जिंदगी में फंसा होता है, जिसका किरदार ली सन-क्यून ने निभाया है। वहीं, इसमें ली जी-आन है। एक युवती जिसका अतीत बहुत कष्टमय है और जो आर्थिक तंगी से उबरने की कोशिश कर रही है, जिसका किरदार आईयू (ली जी-यून) ने निभाया है। सीरीज ‘माय मिस्टर’ भावनाओं के संघर्ष को दिखाती है।
माई मिस्टर को क्यों मिली IMDb पर 9.0 रेटिंग?
‘माई मिस्टर’ को बाकी सभी फिल्मों से अलग बनाने वाला इसका नजरिया है। इसमें कोई बोरिंग सीन या बिना मतलब का ड्रामा नहीं है। इसमें तो बस प्यार, इमोशनल कहानी से लेकर लोगों के दुख-दर्द को दिखाया गया है। ये सीरीज कई तरह की भावनाओं का भंडार है। निर्देशक किम वोन-सियोक और लेखक पार्क हे-यंग ने इसे ऐसे लोगों के सामने पेश किया है जैसे ये उनकी कहानी हैष
माई मिस्टर को क्यों किया जा रहा पसंद?
माई मिस्टर को न केवल प्रशंसकों द्वारा, बल्कि आलोचकों द्वारा भी खूब सराहा गया। इसने 55वें बैक्सांग आर्ट्स अवार्ड्स में सर्वश्रेष्ठ नाटक का पुरस्कार जीता था। इसमें ली सन-क्यून और आईयू दोनों को उनके काम के लिए खूब सराहा गया। इसकी कहानी लोगों को आज भी बहुत अच्छी लगती है। अगर आपने अभी तक इसे नहीं देखा है तो बता दें कि ‘माई मिस्टर’ भारत में नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो चुकी है।