सांकेतिक तस्वीर
Image Source : PTI
सांकेतिक तस्वीर

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां शुक्रवार शाम एक नाबालिग युवक ईयरफोन लगाकर रेलवे ट्रैक पर गाना सुन रहा था। वह ईयरफोन पर गाना सुनते हुए रेल की पटरी पार कर रहा था। तभी अचानक से तेज रफ्तार ट्रेन आ गई। 

नहीं सुनाई दी ट्रेन की आवाज

ईयरफोन में गाना सुनने के कारण 16 वर्षीय किशोर को ट्रेन की आवाज नहीं सुनाई दी। इस तरह वह ट्रेन की चपेट में आ गया। 16 वर्षीय युवक की मौके पर मौत हो गई। ये घटना जिले के रसड़ा थाना क्षेत्र के उदरैना गांव के निकट की है।

मृतक नाबालिग युवक की हुई पहचान

मृतक युवक की पहचान अरविंद राजभर के रूप में हुई है। वह उदैराना गांव का रहने वाला है। पुलिस के अनुसार, बलिया-मऊ रेल प्रखंड पर अरविंद राजभर शुक्रवार शाम ईयरफोन लगाकर रेल पटरी पार कर रहा था, तभी वह बलिया की तरफ जा रही ताप्ती गंगा एक्सप्रेस की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। 

परिवार में पसरा मातम

घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक नाबालिग के घर पर मातम पसर गया है। हर कोई इस घटना के बाद से ईयरफोन को लगाने को लेकर सतर्क है। (भाषा के इनपुट के साथ)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version