
सोते-सोते हो गई थी इस एक्टर की मौत।
पिछले दिनों ‘कांटा लगा गर्ल’ यानी शेफाली जरीवाला के निधन ने सबको चौंका दिया था। एक्ट्रेस ने 42 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। उनसे पहले भी कई स्टार ऐसे ही अचानक ये दुनिया छोड़ गए, वो भी 40-45 साल की उम्र में। 2024 में भी एक ऐसी ही खबर आई थी, जिसने लोगों को हैरान कर दिया। फिल्मों से लेकर टीवी तक में अपने अभिनय की धाक जमाने वाले विकास सेठी का 48 साल की उम्र में निधन, हर किसी के लिए चौंकाने वाला था। विकास सेठी, स्मृति ईरानी के चर्चित शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में भी नजर आए थे, लेकिन इतने हिट सीरियल में काम करने के बाद भी उनके लिए पिछले कुछ साल काफी मुश्किलों भरे रहे।
विकास सेठी का निधन
विकास सेठी ने 8 सितंर 2024 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। उनकी पत्नी ने उनकी मौत के बाद खुलासा किया था कि अभिनेता एक फैमिली फंक्शन में शामिल होने नासिक गए थे, जहां उन्हें उल्टी-दस्त की शिकायत हुई। लेकिन, उन्होंने अस्पताल जाने से मना कर दिया, ऐसे में डॉक्टर को घर में ही बुला लिया गया। इसके बाद वह आराम करने चले गए और फिर कभी नहीं उठे। अभिनेता को सोते-सोते हार्ट अटैक आया और उनका निधन हो गया। विकास अपने पीछे अपनी बीवी और दो जुड़वा बच्चे छोड़ गए।
करीना-ऋतिक संग किया काम
विकास सेठी ने सिर्फ टीवी ही नहीं, फिल्मों में भी काम किया। शाहरुख खान, काजोल, अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, ऋतिक रोशन और करीना कपूर स्टारर ‘कभी खुशी कभी गम’ में भी विकास सेठी ने काम किया था। इस सुपरहिट फिल्म में वह करीना के क्लासमेट रॉनी के रोल में थे और अपने किरदार में खूब जंचे भी। लेकिन, इतनी बड़ी फिल्म का हिस्सा होने के बाद भी उन्हें फिल्मों में ज्यादा मौके नहीं मिले। ‘कभी खुशी कभी गम’ के अलावा वह ‘दीवानापन’ में भी नजर आए थे और आखिरी बार तेलुगु साइंस फिक्शनल ‘इस्मार्ट शंकर’ में दिखाई दिए थे।
बीते कई सालों से नहीं था काम
विकास सेठी बीते कई सालों से लाइमलाइट से भी दूर चल रहे थे और काम से भी। जी हां, उनके पास बीते कुछ सालों से कोई काम नहीं था और यही वजह थी कि उनकी आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं थी। वह कुछ साल पहले तक काम न मिलने और बिगड़ती आर्थिक स्थिति के चलते डिप्रेशन में भी थे और फिर 2024 में उनके निधन की खबर ने तो सबको चौंका दिया।
इन टीवी शोज ने दिलाई पहचान
विकास सेठी ने अपने करियर में फिल्मों के साथ ही कई हिट टीवी शोज में काम किया। उनके चर्चित टीवी शोज की बात करें तो वह स्मृति ईरानी के हिट सीरियल ‘कभी सास भी कभी बहू थी’, ‘ससुराल सिमर का’ और ‘कहीं तो होगा’ जैसे टीवी सीरियल्स के जरिए घर-घर में पहचान बनाई थी। इसके अलावा वह ‘कसौटी जिंदगी की’, ‘उतरन’, ‘गीतः हुई सबसे पराई’ और ‘क्यों होता है प्यार’ जैसे शोज में भी काम किया था।