बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी।- India TV Paisa

Photo:FB PAGE OF DREAMGIRL HEMA MALINI बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी।

बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री हेमा मालिनी (फिल्म शोले में बसंती का किरदार निभाई थी) ने मुंबई के ओशिवारा इलाके में स्थित दो प्रीमियम अपार्टमेंट्स कुल 12.50 करोड़ रुपये में बेचे हैं। यह जानकारी ऑनलाइन रियल एस्टेट पोर्टल SquareYards.com ने महाराष्ट्र के इंस्पेक्टर जनरल ऑफ रजिस्ट्रेशन (आईजीआर) की आधिकारिक वेबसाइट https://igrmaharashtra.gov.in पर उपलब्ध रजिस्ट्रेशन दस्तावेजों के आधार पर साझा की है। दोनों संपत्ति लेन-देन अगस्त 2025 में दर्ज किए गए।

हाई-एंड और प्रमुख रिहायशी इलाके में मौजूद है प्रॉपर्टी

खबर के मुताबिक, बेचे गए फ्लैट्स अंधेरी वेस्ट के प्रसिद्ध ओबेरॉय स्प्रिंग्स प्रोजेक्ट में स्थित हैं, जो मुंबई के एक हाई-एंड और प्रमुख रिहायशी इलाके के रूप में जाना जाता है। अंधेरी वेस्ट अपनी प्रीमियम आवासीय सोसाइटियों, मनोरंजन विकल्पों और विकसित सामाजिक ढांचे के कारण मुंबई के सबसे पसंदीदा और तेजी से बढ़ते इलाकों में से एक है। यहां से वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे, एसवी रोड, सबअर्बन रेलवे और वर्सोवा-घाटकोपर मेट्रो कॉरिडोर के जरिए मुंबई के महत्वपूर्ण व्यावसायिक केंद्र जैसे बीकेसी, गोरेगांव और अंधेरी ईस्ट आसानी से जुड़े हुए हैं।

फ्लैट का आकार और कीमत

रजिस्ट्रेशन दस्तावेजों के मुताबिक, दोनों फ्लैट्स का कार्पेट एरिया लगभग 847 वर्ग फुट (लगभग 79 वर्ग मीटर) है, जबकि उनका निर्मित क्षेत्रफल लगभग 94.46 वर्ग मीटर (लगभग 1,017 वर्ग फुट) है। हर फ्लैट की कीमत 6.25 करोड़ रुपये है, जिसमें एक कार पार्किंग स्थान भी शामिल है। इस लेन-देन पर प्रत्येक फ्लैट के लिए 31.25 लाख रुपये की स्टांप ड्यूटी और 30,000 रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस भी चुकाई गई।

“ड्रीम गर्ल” के नाम से मशहूर हेमा मालिनी

हेमा मालिनी न केवल एक सफल अभिनेत्री हैं, बल्कि एक प्रतिभाशाली भरतनाट्यम नृत्यांगना, निर्देशक और राजनीतिज्ञ भी हैं। उन्होंने 1963 में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की और 1968 की फिल्म सपनों का सौदागर से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई। “ड्रीम गर्ल” के नाम से मशहूर हेमा मालिनी ने 1970 और 1980 के दशक में हिंदी सिनेमा में अपनी एक अलग पहचान बनाई। इसके अलावा, वे मथुरा से संसद सदस्य के रूप में भी सक्रिय राजनीति में शामिल रही हैं और सांस्कृतिक क्षेत्र में अपनी कला का प्रदर्शन विश्वभर में कर चुकी हैं।

Latest Business News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version