Pawan Kalyan- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@DVVMOVIES
पवन कल्याण

पवन कल्याण की मोस्ट अवेटेड एक्शन-क्राइम ड्रामा फिल्म ‘दे कॉल हिम ओजी‘ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है। इसने कई रिकॉर्ड तोड़े और अभिनेता-राजनेता के करियर की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग साबित हुई। इससे पहले 2025 में रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘हारी हारा वीरा मल्लू’ के औसत प्रदर्शन के बाद इस स्टार ने एक हाई-ऑक्टेन थ्रिलर फिल्म के साथ वापसी की, जिसने दुनिया भर के फैंस का दिल जीत लिया है।

ओजी ने बॉक्स ऑफिर पर की शानदार ओपनिंग

इस फिल्म ने तेलुगु भाषी राज्यों में शानदार शुरुआत के साथ 140 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई की। साथ ही तीसरे सबसे बड़े ओपनर के रूप में तेलुगु सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो गई। फिल्म के थिएटर राइट्स की कीमत 180 करोड़ रुपये थी और पहले ही दिन फिल्म ने लगभग आधे बजट की वसूली कर ली। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ‘दे कॉल हिम ओजी’ ने 98 करोड़ रुपये की कमाई की और दुनिया भर में 154 करोड़ रुपये कमाए जो रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ (116 करोड़ रुपये), शाहरुख खान की ‘जवान’ (128 करोड़ रुपये) और रजनीकांत की ‘कुली’ (153 करोड़ रुपये) जैसी हाल की ब्लॉकबस्टर फिल्मों की ओपनिंग डे कमाई से भी ज्यादा है। अमेरिका में फिल्म के पेड प्रीमियर से लगभग 26 करोड़ रुपये की कमाई हुई, जिससे कुल विदेशी कमाई लगभग 50 करोड़ रुपये हो गई। पहले दिन के अंत तक, दुनिया भर में फिल्म की कुल कमाई 154 करोड़ रुपये हो गई, जो इसे दुनिया भर में भारतीय सिनेमा की टॉप 10 सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्मों में शामिल करती है।

ओजी ने कई रिकॉर्ड तोड़े

इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, ‘दे कॉल हिम ओजी’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर पांच बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं।

  1. भारत में तेलुगु फिल्मों के लिए सातवीं सबसे बड़ी ओपनिंग।
  2. भारतीय सिनेमा में घरेलू स्तर पर आठवीं सबसे बड़ी ओपनिंग।
  3. तेलुगु राज्यों में तीसरे सबसे बड़े ओपनिंग डे कलेक्शन, सिर्फ ‘आरआरआर’ और ‘पुष्पा 2’ से पीछे।
  4. इस साल नॉर्थ अमेरिका में सबसे बड़ा प्रीमियर कलेक्शन, रजनीकांत की ‘कुली’ को भी पीछे छोड़ा।
  5. पवन कल्याण की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग, उनकी पिछली फिल्मों जैसे ‘हरि हारा वीरा मल्लू’ से भी बेहतर।

मुंबई अंडरवर्ल्ड के ओजस ने हिलाया बॉक्स ऑफिस

ऐसी शुरुआत के साथ यह फिल्म जल्द ही ‘भीमला नायक’ (158.50 करोड़ रुपये) के लाइफटाइम कलेक्शन को भी पार कर लेगी, जिससे पवन कल्याण तेलुगु और भारतीय सिनेमा के सबसे सफल सितारों में से एक बन फिर छा जाएंगे। सुजीत निर्देशित इस फिल्म में पवन कल्याण ने ओजस गंभीर की भूमिका निभाई है। वह मुंबई अंडरवर्ल्ड का एक पूर्व सदस्य है जो दस साल बाद लौटकर मौजूदा क्राइम लॉर्ड ओमी भाऊ (एक्टर इमरान हाशमी) को चुनौती देता है। कहानी में बदलते रिश्तों, धोखे और सत्ता की चाहत को दिखाया गया है। इसमें प्रियंका अरुल मोहन, अर्जुन दास, श्रीया रेड्डी और प्रकाश राज भी हैं।

ये भी पढ़ें-

‘वो सिर्फ 8 घंटे शूटिंग करती है’, फराह खान ने दीपिका पादुकोण पर कसा तंज! दिलीप ने भी रखी अपनी शर्त

पवन कल्याण की ‘ओजी’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम, पहले दिन कमाए इतने करोड़

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version