bigg boss 19 malti chahar reveal tanya mittal character- India TV Hindi
Image Source : SCREEN GRAB FROM COLORS TV
मालती चाहर ने खोली तान्या मित्तल की पोल

‘बिग बॉस 19’ हर गुजरते दिन के साथ और भी ज्यादा ड्रामे से भरपूर होता जा रहा है। सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाने वाला यह रियलिटी शो पहले दिन से ही दर्शकों को अपने विवाद से लेकर लड़ाई-झगड़ों से बांधे हुए है। लेकिन, जब से मालती चाहर ने वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में एंट्री ली है, उन्होंने बिग बॉस सीजन 19 के घर में खूब ड्रामा और हंगामा किया है। उन्होंने आते ही सभी के बारे में अपने रिव्यू दिए और उनके बारे में कई तरह के खुलासे किए। इसी बीच, मेकर्स ने अब बिग बॉस 19 का नया प्रोमो शेयर किया है, जिसमें मालती अपनी सह-प्रतियोगी तान्या मित्तल के बारे में चौंकाने वाले दावे करती नजर आ रही हैं।

मालती चाहर ने तान्या मित्तल के बारे में चौंकाने वाला दावा किया

रियलिटी शो की प्रतियोगी मालती ने खुलासा किया कि तान्या खुद को अलग तरह से पेश करती हैं, जबकि असल जिंदगी में वह मिनी स्कर्ट भी पहनती हैं। ‘बिग बॉस 19’ के प्रोमो की शुरुआत मालती के इस कथन से होती है कि तान्या खुद को सती सावित्री के रूप में पेश करती हैं। वह आगे अभिषेक बजाज से पूछती हैं कि घरवाले उनके बारे में क्या सोचते हैं। जब अभिषेक कहते हैं कि तान्या संस्कारी लगती हैं और साड़ी पहनती हैं तो मालती कहती हैं कि घरवाले उनका सिर्फ एक ही साइड जानते हैं। मालती आगे कहती हैं, ‘वह खुद को जिस तरह पेश करती हैं, वह उसे बिल्कुल अलग है।’

मालती ने बताया तान्या की क्या है असलियत

‘बिग बॉस 19’ की मालती ने इस बारे में आगे बता करते हुए कहा, ‘मिनी स्कर्ट में भी वीडियो हैं इसके।’ वह तान्या की असल जिंदगी के बारे में एक और चौंकाने वाला दावा करती हैं। इन खुलासों से बिग बॉस 19 के घरवाले हैरान रह जाते हैं। वहीं, अभिषेक को ये सुन बहुत हैरानी हुई कि वह इतना झूठ कैसे बोल सकती हैं। प्रोमो के अंत में मालती अपने सह-प्रतियोगियों से कहती हैं कि तान्या एक मीम मटेरियल हैं क्योंकि वह जो कहती हैं और जो वह वास्तव में हैं, उसमें बहुत ज्यादा अंतर है।

ये भी पढ़ें-

‘जब हीरोइन में करियर नहीं चला….’, राखी सावंत ने तमन्ना भाटिया पर निकाली भड़ास

साउथ सुपरस्टार के बयान पर हुआ विवाद, अवॉर्ड को लेकर कही ये बड़ी बात, बोले- ‘मिले तो कूड़ेदान में फेंक दूंगा’





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version