Prabhas- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@MYTHRIOFFICIAL
प्रभास की नई फिल्म ‘फौजी’ का पोस्टर हुआ रिलीज।

सुपरस्टार प्रभास के जन्मदिन पर उनके फैंस को एक शानदार तोहफा मिला है। गुरुवार यानी 23 अक्टूबर को अपना 46वां जन्मदिन मना रहे हैं, इस मौके पर माइथ्री मूवी मेकर्स ने उनकी मच अवेटेड फिल्म फौजी का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी कर दिया है, जिसका डायरेक्शन सीता रामम के डायरेक्टर हनु राघवपुडी ने किया है। यह ऐलान सुपरस्टार के जन्मदिन के मौके पर किया गया है, जिससे पूरे देश में उत्साह की लहर दौड़ गई है। खास बात ये है कि इस पोस्टर में संस्कृत में श्लोक भी लिखे हैं, जिसने फैंस का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है।

फौजी का पोस्टर जारी

सोशल मीडिया पर पोस्टर साझा करते हुए, माइथ्री मूवी मेकर्स ने कैप्शन में लिखा है-  “पाण्डवपक्षे संस्थित कर्णः। गुरुविरहितः एकलव्यः जन्मनैव च योद्धा एषः॥#प्रभासहनु है फौजी। हमारे इतिहास के भूले हुए पन्नों से एक बहादुर सैनिक की कहानी। हैप्पी बर्थडे, रेबेल स्टार प्रभास।”

योद्धा के रूप में नजर आएंगे प्रभास

इस दिलचस्प पोस्टर में प्रभास एक जबरदस्त योद्धा के रूप में नजर आ रहे हैं, जिनके चेहरे पर ताकत, हिम्मत और जुनून झलकता है। इस ऐलान के साथ लिखा गया संस्कृत श्लोक एक जन्मजात वीर की भावना को दर्शाता है, जो हिम्मत और बलिदान पर आधारित एक भव्य कहानी की शुरुआत करता है। ‘फौजी’ प्रभास की ‘बाहुबली’ के बाद एक बार फिर शानदार पीरियड ड्रामा है। इसे माइथ्री मूवी मेकर्स की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म बताया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट में प्रभास, माइथ्री (पुष्पा मेकर्स) और हनु (सीता रमम डायरेक्टर) की जोड़ी एक साथ आई है।

बड़े पर्दे पर दिखाई जाएगी भूली-बिसरी दास्तान

टैगलाइन “हमारे इतिहास के अनकहे पन्नों से एक वीर सैनिक की कहानी” के साथ, फौजी एक भूली-बिसरी दास्तान को फिर से सामने लाने के लिए तैयार है, जो वीरता और जज्बे से भरी हुई है। माइथ्री मूवी मेकर्सद्वारा इस फिल्म को प्रोड्यूस किया जा रहा है, जो पुष्पा फ्रेंचाइज, उप्पेना, डियर कॉमरेड जैसी सुपरहिट फिल्मों के लिए जानी जाती है।

ये भी पढ़ेंः बॉलीवुड एक्टर, जिसकी क्रिकेट वर्ल्डकप देखते-देखते कई जान, भारत की हार का सदमा नहीं कर पाया था बर्दाश्त

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version