
जसप्रीत बुमराह
भारतीय टीम अभी घर पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है, जिसका चौथा मुकाबला लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना था जो काफी ज्यादा धुंध के चलते रद्द कर दिया गया। वहीं इसी बीच टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक फैन की हरकत पर नाराज हुए दिखाई दिए हैं। बुमराह जो इस टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में निजी कारणों के चलते घर वापस गए हुए थे वह चौथे टी20 मैच में वापस टीम के साथ लखनऊ में जुड़ गए थे।
एयरपोर्ट पर फैन की हरकत पर भड़के बुमराह
जसप्रीत बुमराह की गिनती टीम इंडिया के सबसे शांत खिलाड़ियों में की जाती है। वहीं सोशल मीडिया पर वायरल हो रही बुमराह की वीडियो को लेकर बात की जाए तो वह एयरपोर्ट की है, जब वह चेन-इन की लाइन में खड़े हुए थे। इसी दौरान वहां पर मौजूद एक फैन अचानक बुमराह के पास आया और उनसे बिना इजाजत लिए मोबाइल कैमरा कर वीडियो रिकॉर्ड करने लगा। फैन की इस हरकत पर पहले बुमराह ने उसे चेतावनी दी लेकिन जब वह नहीं माना तो उन्होंने फोन को अपने हाथ में लेने के साथ वीडियो को बंद कर दिया। इस वीडियो में साफतौर पर फैन की गलती दिखाई देती है, जिसमें उसे बुमराह द्वारा चेतावनी दिए जाने के बाद भी उसके नहीं मानने पर ऐसा उन्हें करना पड़ा।
आखिरी टी20 मैच में बुमराह के प्रदर्शन पर रहेगी नजरें
टीम इंडिया के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला काफी अहम हो गया है, क्योंकि यदि उन्हें इस सीरीज को अपने नाम करना है तो अहमदाबाद के मैदान पर होने वाले मुकाबले में जीत हासिल करना जरूरी है। अभी इस सीरीज में चार मुकाबले होने के बाद टीम इंडिया 2-1 से आगे है। वहीं बुमराह के प्रदर्शन पर भी सभी की नजरें रहने वाली हैं क्योंकि इस साल अब तक उनका उस स्तर का प्रदर्शन देखने को नहीं मिला है जिसकी उनसे उम्मीद की जाती है। वहीं टी20 वर्ल्ड कप 2026 को ध्यान में रखते हुए बुमराह का फॉर्म में रहना भी काफी जरूरी है। टीम इंडिया को आगामी मेगा इवेंट से पहले जनवरी 2026 में घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज भी खेलने का मौका मिलेगा।
ये भी पढ़ें
IND vs SA: कब होगा भारत बनाम साउथ अफ्रीका आखिरी टी20 मुकाबला, ये है उसकी तारीख
IND vs SA: अहमदाबाद के मैदान पर T20I में ऐसा है भारतीय टीम का रिकॉर्ड, जीत चुके इतने मुकाबले
