hyderabad rohingya man killed- India TV Hindi
Image Source : PEXELS
सांकेतिक फोटो।

भारत के विभिन्न राज्यों में बड़ी संख्या में रोहिंग्या शरणार्थी रह रहे हैं। ये रोहिंग्या म्यांमार के रहने वाले हैं और वहां की सेना की ओर से किए जुल्म के बाद बांग्लादेश, भारत और कई अन्य जगहों पर शरण लिए हुए हैं। अब तेंलंगाना की राजधानी हैदराबाद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक रोहिंग्या शख्स की हत्या कर दी गई है। शख्स पर चाकू से 19 बार वार किया गया जिससे उसकी मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक, इस हत्या को अंजाम देने वाला शख्स भी रोहिंग्या ही है।

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के मुताबिक, हैदराबाद में 19 साल के एक रोहिंग्या शख्स की एक अन्य रोहिंग्या व्यक्ति ने कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी है। पुलिस ने गुरुवार को इस हत्या के बारे में सूचना दी है। पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, ये घटना 17 दिसंबर को देर रात के समय बालापुर में रोहिंग्या कैंप में हुई है। संदिग्ध ने पीड़ित शख्स पर 19 बार चाकू से वार किया है। इसके बाद शख्स की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामले में संदिग्ध को हिरासत में ले लिया है।

पुलिस ने क्या बताया?

इस घटना को लेकर पुलिस ने गुरुवार को बताया है कि घटना के बारे में सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। पुलिस ने कहा- “घटना के समय दोनों शख्स नशे की हालत में थे और दोनों किसी बात को लेकर आपस में झगड़ पड़े। संदिग्ध ने पीड़ित पर चाकू से कई बार वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।’’

संदिग्ध हिरासत में

पुलिस ने इस मामले में हत्या का केस दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने जानकारी दी है कि मृतक के शरीर के अलग-अलग हिस्सों पर चाकू से 19 वार किए गए थे। पुलिस ने कहा है कि उन्होंने मामले के संदिग्ध को हिरासत में ले लिया है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या वह नाबालिग है। (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें- फ्लैट मालकिन की लाश फेंकने जा रहे थे किरायेदार पति-पत्नी, ऑटो भी बुला लिया, फिर मेड ने जो किया उसे जान चौंक जाएंगे आप

महिला ने अपनी बेटी को ही बिल्डिंग की चौथी मंजिल से फेंका, हो गई मौत, जानें क्यों उठाया ऐसा खौफनाक कदम

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version