
Image Source : Instagram/@madhuridixitnene
माधुरी दीक्षित एक धांसू थ्रिलर के साथ वापस आ रही हैं। इस बार, वह एक सीरियल किलर का रोल निभा रही हैं जो पुलिस को एक ऐसे कॉपीकैट मर्डरर को पकड़ने में मदद करेगी जो उसके तरीकों की नकल कर रहा है। ये नई क्राइम थ्रिलर सीरीज मिसेज देशपांडे, फ्रेंच मिनीसीरीज ‘ला मांटे’ का अडैप्टेशन है। इस सीरीज का डायरेक्शन नागेश कुकुनूर ने किया है और माधुरी के साथ इसमें प्रियांशु चटर्जी, दीक्षा जुनेजा और सिद्धार्थ चांदेकर जैसे बेहतरीन कलाकार भी नजर आने वाले हैं।
Image Source : Instagram/@madhuridixitnene
मिसेज देशपांडे एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर है, जिसमें माधुरी दीक्षित मुख्य भूमिका में हैं और यह 19 दिसंबर, 2025 को जिओ हॉटस्टार पर प्रीमियर होगी। अगर आप भी इस तरह की सीरीज देखा पसंद करते हैं तो ‘मिसेज देशपांडे’ की रिलीज से पहले देख सकते हैं, जिनकी कहानी से लेकर स्टार कास्ट तक काफी दमदार है। ओटीटी पर कई तरह की धांसू साइकोलॉजिकल थ्रिलर मौजूद हैं, जिनमें से आप कुछ फ्री में भी देख सकते हैं। यहां देखें पूरी लिस्ट…
Image Source : Instagram/@barunsobti_says
‘असुर’ के अभी तक 2 सीजन आ चुके हैं और इसका तीसरा सीजन आने वाला है, जिसका लोगों को बेसब्री से इंतजार है। इसमें अरशद वारसी, बरुण सोबती, अनुप्रिया गोयनका, रिद्धि डोगरा और शारिब हाशमी। हैं जो भारतीय पौराणिक कथाओं और एक सीरियल किलर की उलझी हुई सोच की गहराई में जाते हैं, यह जिओ सिनेमा पर उपलब्ध है।
Image Source : Instagram/@guruchoudhary
‘मासूम’ एक इंडियन साइकोलॉजिकल थ्रिलर सीरीज है, जिसे गुरमीत सिंह ने बनाया है और यह सोफी पेटजल की 2018 की आयरिश ड्रामा सीरीज ब्लड पर आधारित है, जो जिओ हॉटस्टार पर रिलीज हुई है। इस सीरीज में बोमन ईरानी, समारा तिजोरी, उपासना सिंह, मंजरी फडनीस, सारिका सिंह, वीर राजवंत सिंह और मनु ऋषि मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह सीरीज 17 जून, 2022 को रिलीज हुई थी।
Image Source : Instagram/@shefalishahofficial
दिल्ली क्राइम के कुल 3 सीजन आ चुके हैं और सभी नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध हैं, जिसका लेटेस्ट सीजन 3, साल 2025 के आखिर में रिलीज हुआ है। इसमें DCP वर्तिका चतुर्वेदी (शेफाली शाह) और उनकी टीम दिल्ली में कुछ गंभीर अपराधों की जांच करती रहती है और तीसरे सीजन में ह्यूमन ट्रैफिकिंग नेटवर्क पर फोकस किया गया है।
Image Source : Instagram/@jiohotstar
रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस 2022 की भारतीय साइकोलॉजिकल क्राइम थ्रिलर सीरीज है, जिसे जिओ हॉटस्टार पर देख सकते हैं। यह ब्रिटिश सीरीज लूथर का रीमेक है। राजेश मापुस्कर द्वारा निर्देशित, इसमें अजय देवगन, राशि खन्ना और ईशा देओल ने अभिनय किया है। इसे ज्यादातर पॉजिटिव रिव्यू मिले, जिसमें देवगन और खन्ना के परफॉर्मेंस, मापुस्कर के डायरेक्शन, विजुअल स्टाइल और सिनेमैटोग्राफी की तारीफ की गई।
Image Source : Instagram/@iamhumaq
‘मिथ्या’ एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर ड्रामा वेब सीरीज है जो जी5 पर स्ट्रीम है। इसे रोहन सिप्पी ने डायरेक्ट किया है और अप्लॉज एंटरटेनमेंट और विपिन अग्निहोत्री फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है। यह सीरीज, जो असल में 2019 की वेब सीरीज चीट पर आधारित है, 18 फरवरी 2022 को रिलीज हुई थी और इसमें हुमा कुरैशी, अवंतिका दसानी, परमब्रता चटर्जी, रजित कपूर और समीर सोनी मुख्य भूमिकाओं में हैं। अवंतिका दसानी ने इस सीरीज से एक्टिंग में डेब्यू किया था।
