
शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट मुंबई में बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के घर पर लगातार छापेमारी कर रहा है। बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की कंपनियों पर बेंगलुरु, पुणे, मुंबई और दूसरी जगहों पर इनकम टैक्स की तलाशी जारी है। अब उनका फोकस बैस्टियन हॉस्पिटैलिटी पर है, जो मुंबई, पुणे, बेंगलुरु और गोवा में बैस्टियन-ब्रांडेड क्लब चलाती है। शिल्पा शेट्टी के मुंबई स्थित घर पर इनकम टैक्स का छापा पड़ा है। यह कार्रवाई उनके बैस्टियन रेस्टोरेंट से संबंधित वित्तीय लेन-देन और टैक्स अनियमितताओं की जांच के तहत की जा रही है। यह कार्रवाई उनके बैस्टियन रेस्टोरेंट से जुड़े फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन और टैक्स गड़बड़ियों की जांच के तहत की जा रही है।
शिल्पा शेट्टी पर छाए मुसीबत के बादल
तलाशी वाली जगहों में कंपनी के आउटलेट और उसके प्रमोटरों के घर शामिल हैं। ये छापे बुधवार को शुरू हुए। अधिकारी इन हाई-प्रोफाइल जगहों के कामकाज और उनके मैनेजमेंट की जांच कर रहे हैं और उनके होटल बैस्टियन गार्डन सिटी से जुड़े मामले में जांच आगे बढ़ रही है और जानकारी मिलने की उम्मीद है। इससे पहले, एक्ट्रेस के हॉस्पिटैलिटी बिजनेस से जुड़ी इसी जांच के तहत बेंगलुरु में भी तलाशी ली गई थी।
शिल्पा शेट्टी के बास्टियन होटल के फाइनेंशियल रिकॉर्ड्स की जांच
इस मामले में ताजा कार्रवाई के अनुसार, बेंगलुरु पुलिस द्वारा दो पब, जिसमें शिल्पा शेट्टी के को-ओनरशिप वाला बैस्टियन गार्डन सिटी भी शामिल है। उसके खिलाफ कथित तौर पर तय समय से ज्यादा देर तक खुले रखने के आरोप में केस दर्ज करने के एक दिन बाद हुई है। बैस्टियन पब की स्थापना बिजनेसमैन रंजीत बिंद्रा के स्वामित्व वाली बैस्टियन हॉस्पिटैलिटी ने की थी, जिसमें शेट्टी ने 2019 में 50% हिस्सेदारी खरीदी थी। विभाग के अधिकारियों ने दस्तावेजों की जांच की और वित्तीय लेन-देन से जुड़े रिकॉर्ड की पड़ताल की। हालांकि, शिल्पा शेट्टी ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए खारिज कर दिया है। यह कार्रवाई CCTV फुटेज सर्कुलेट होने के बाद की गई, जिसमें 11 दिसंबर को रात करीब 1.30 बजे पब में हुई एक घटना दिख रही थी। इसमें ग्राहकों के दो ग्रुप्स के बीच तीखी बहस हो रही थी। हालांकि, किसी गंभीर शारीरिक हिंसा की खबर नहीं थी।
ये भी पढ़ें-
पायल गेमिंग के वायरल MMS विवाद पर अंजलि अरोड़ा ने कही ये बात, खुद का अनुभव किया याद
