KL Rahul
Image Source : GETTY
केएल राहुल

KL Rahul Century: इंग्लैंड और भारत के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स में खेला जा रहा है। इस मैच में भारत की तरफ से केएल राहुल ने शानदार बैटिंग करते हुए शतक लगाया है। यह लॉर्ड्स के मैदान पर केएल राहुल का दूसरा शतक है। वह इस मैदान पर सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। टेस्ट क्रिकेट में यह राहुल का 10वां शतक है। लॉर्ड्स में भारतीय बल्लेबाज के तौर पर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड दिलीप वेंगसरकर के नाम है। उन्होंने यहां पर तीन शतक लगाए हैं।

जारी टेस्ट सीरीज में राहुल ने की है शानदार बल्लेबाजी

इस टेस्ट सीरीज में यह केएल राहुल का दूसरा शतक है। इससे पहले लीड्स में खेले गए टेस्ट मैच में केएल राहुल ने शानदार शतक लगाया था। वहां उन्होंने दूसरी पारी में 247 गेंदों में 137 रनों की पारी खेली थी। लॉर्ड्स में शतक लगाने के साथ ही वह पहले एशियाई ओपनर बन गए हैं, जिनके नाम इस मैदान पर 2 टेस्ट शतक दर्ज हैं। इससे पहले राहुल ने इस मैदान पर 2021 में शतक लगाया था। वहां उन्होंने 129 रनों की पारी खेली थी। वहीं इंग्लैंड में यह राहुल का चौथा शतक है। साल 2000 के बाद यह इंग्लैंड में किसी भी सलामी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया दूसरा सबसे ज्यादा शतक है। इससे पहले ग्रीम स्मिथ ने पांच शतक बनाए थे।

शतक लगाने के बाद आउट हुए केएल राहुल

इस टेस्ट मैच की बात करें तो इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। जो रूट की शतकीय पारी के बदौलत इंग्लैंड की टीम पहले बैटिंग करते हुए 387 रन बनाने में कामयाब रही। जवाब में टीम इंडिया भी 5 विकेट के नुकसान पर 254 रन बना चुकी है। केएल राहुल शतक पूरा करने के बाद तुरंत ही आउट हो गए। उन्होंने 177 गेंदों में 100 रन बनाए। शोएब बशीर ने उनका विकेट लिया। राहुल के आउट होने से पहले भारत ने ऋषभ पंत के रूप में अपना चौथा विकेट गंवाया था।

यह भी पढ़ें

इंग्लैंड दौरे पर फुस्स पटाखा साबित हुआ ये खिलाड़ी, मिले हुए मौके को कर रहा पूरी तरह से ‘बर्बाद’

केएल राहुल का बल्ले से इंग्लैंड में धमाल जारी, वीरेंद्र सहवाग को छोड़ा पीछे

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version